नवादाः लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जदयू दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी. उन्होंने कहा कि लोजपा तभी एनडीए को समर्थन करेगी जब कोई भाजपा का चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट होगा.
नीतीश को समर्थन नहीं
नवादा में ईटीवी भारत के संवाददाता से बातचीत के दौरान चिराग ने कहा कि भाजपा और जदयू मिलकर राज्य में सरकार नहीं बना पाएंगे, इसलिए लोजपा का समर्थन जरूरी है. चिराग ने कहा कि जदयू दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी. उन्होंने यहां तक कहा कि लोजपा तभी समर्थन करेगी जब भाजपा का कोई चेहरा सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाएगा. नीतीश कुमार के चेहरे पर लोजपा का समर्थन नहीं रहेगा.
प्रधानमंत्री को हमेशा मिला साथ
चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने उनके मुश्किल समय में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके दुख की घड़ी में साथ दिया है. चिराग ने बताया कि जब उनके पिता आईसीयू में थे तब पीएम लगातार कॉल कर उन्हें हौसला देते थे. चिराग ने कहा कि वह पीएम के साथ हैं.