ETV Bharat / state

नवादा: चाइल्डलाइन ने 6 महीने पहले गुम हुए बच्चे को परिजनों को सौंपा - नवादा में परिजन को दिया गया खोया बच्चा

नवादा में 6 महीने पहले गुम हुए बच्चे को चाइल्डलाइन ने परिजनों को सौंप दिया. बता दें बच्चा गया स्टेशन पर गुम हो गया था. जिसके बाद उसे बाल गृह गया में रखा गया था.

nawada
बच्चे को परिजनों को सौंपा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 6:19 PM IST

नवादा: 6 महीने पहले अपने नानीघर भेलवाटांङ सिरदला से अपनी मां के साथ गया जाने के क्रम में एक बच्चा गया स्टेशन पर बिछड़ गया था. गया स्टेशन पर बच्चे को लावारिस हालत में भटकता देख स्थानीय लोगों ने रेलवे चाइल्डलाइन को सूचना दी थी. जिसके बाद गुरुवार को बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.

चाइल्डलाइन को दी गई सूचना
सूचना मिलते ही वहां की टीम ने आकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण इकाई गया को सौंपा दिया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में बच्चे ने अपने नानी घर का पता बताया. फिर बच्चे को बाल गृह गया में रखा गया और नवादा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राज कुमार को सूचना दी गई.

घर का लगाया गया पता
सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर उसके घर का पता लगाने को कहा गया. चाइल्डलाइन नवादा के आर्यन मोहन ने बताया कि बच्चे के अनुसार उसके घर का पता लगाया गया और परिजनों को सूचना दे दी गई. लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए बच्चे को कुशलतापूर्वक बाल गृह गया में रखा गया.

परिजनों को सौंपा गया बच्चा
गुरुवार को बच्चे को बाल गृह गया से लेकर जिला बाल कल्याण समिति नवादा लाया गया. कागजी प्रक्रिया कर बच्चे को सहकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मौके पर चाइल्डलाइन नवादा के परामर्शदाता आर्यन मोहन और टीम मेंबर गोपाल कुमार मौजूद रहे.

नवादा: 6 महीने पहले अपने नानीघर भेलवाटांङ सिरदला से अपनी मां के साथ गया जाने के क्रम में एक बच्चा गया स्टेशन पर बिछड़ गया था. गया स्टेशन पर बच्चे को लावारिस हालत में भटकता देख स्थानीय लोगों ने रेलवे चाइल्डलाइन को सूचना दी थी. जिसके बाद गुरुवार को बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया.

चाइल्डलाइन को दी गई सूचना
सूचना मिलते ही वहां की टीम ने आकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण इकाई गया को सौंपा दिया. जिसके बाद उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में बच्चे ने अपने नानी घर का पता बताया. फिर बच्चे को बाल गृह गया में रखा गया और नवादा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक राज कुमार को सूचना दी गई.

घर का लगाया गया पता
सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर उसके घर का पता लगाने को कहा गया. चाइल्डलाइन नवादा के आर्यन मोहन ने बताया कि बच्चे के अनुसार उसके घर का पता लगाया गया और परिजनों को सूचना दे दी गई. लेकिन कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए बच्चे को कुशलतापूर्वक बाल गृह गया में रखा गया.

परिजनों को सौंपा गया बच्चा
गुरुवार को बच्चे को बाल गृह गया से लेकर जिला बाल कल्याण समिति नवादा लाया गया. कागजी प्रक्रिया कर बच्चे को सहकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मौके पर चाइल्डलाइन नवादा के परामर्शदाता आर्यन मोहन और टीम मेंबर गोपाल कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.