नवादा: बिहार के नवादा में एक 13 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मृत बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे की शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि बच्चा गुरुवार की शाम से घर से गायब था. देर रात तक काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया था. परिजनों ने हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है. मृत बच्चे की पहचान भोला बिगहा गांव के विजय चौहान के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः नवादा: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, लड़की के परिजनों पर आरोप
क्या है मामलाः बच्चे का शव मिलने के बाबत मृतक के भाई पंकज कुमार ने बताया कि दीपक गुरुवार दोपहर में जानवर बांधने गया था. वह शाम को घर आया. उसके बाद दोना ग्राम के लिए निकला, लेकिन शाम तक फिर घर नहीं आया. परिजनों ने कहा कि हमलोगों ने गांव में काफी खोजबीन की. देर रात तक सभी संबंधियों और उनके दोस्तों के यहां भी पता किया. लेकिन लड़का का पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह गांव में हल्ला हुआ कि बच्चे का शव भोला बिगहा गांव के पश्चिम बधार में पीपल के नजदीक पड़ा है. तब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि दीपक मृत पड़ा है.
हत्या कर शव फेंकने का लगा रहे आरोपः शव मिलने की बाबत परिजनों ने बच्चे की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी परिजन का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय नेताओं एवं समाजसेवियों ने परिजनों को हिम्मत और साहस देने में लगे थे. स्थानीय लोगों ने हिसुआ थाना को फोन से सूचना दे दी थी, कि एक बच्चे की हत्या कर शव को गांव के बधार में फेंक दिया है. पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर हिसुआ थाने लायी है. यहां से कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि यह घटना हत्या है या कुछ और पोस्टमार्टम और अनुसंधान के बाद पता चलेगा .वहीं परिजनों ने सीधा- सीधा बालक की हत्या होने की बात कही जा रही है.
''दीपक गुरुवार दोपहर से ही घर से गायब था. देर रात तक काफी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह गांव में हल्ला हुआ कि बच्चे का शव भोला बिगहा गांव के पश्चिम बधार में पीपल के नजदीक पड़ा है'' -पंकज कुमार, मृतक के भाई