नवादा: जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा ने कई गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि काठ की हांडी समझकर एक बार चूल्हा पर चढ़ा दीजिए, जल गए तो राख तप गए तो पीतल. इसके साथ ही उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना.
गांव की खुली पोल
श्रवण कुशवाहा लोगों की समस्याओं को सुनकर हैरान और चकित रह गए. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के पकरिया, विक्कू, सहजपुरा, आदमपुर, भेलू बीघा जैसे गांव का दौरा करते हुए लोदीपुर जफरा गांव पहुंचे. वहां गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रत्याशी का भव्य स्वागत किया. वहीं ग्रामीणों ने प्रत्याशी को गांव भ्रमण कराकर सुशासन बाबू की पोल खोल दी.
नालियों के लिए नहीं कोई व्यवस्था
गांव में नाली और सोलिंग का पूर्ण व्यवस्था नहीं की गई है. ग्रामीण सुबोध कुमार, भूषण सिंह, विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अशोक सिंह, गजेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने बताया कि हर बार प्रत्याशी वोट लेने के लिए गांव आते हैं और वोट के समय लंबी-लंबी बाते कर वोट ले लेते हैं. चुनाव जीतने के बाद उनका दर्शन दुर्लभ हो जाता है, जिसके कारण इस बार बदलाव की भूमिका में है.
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान सैकड़ों महिला और पुरुषों ने प्रत्याशी को झोली भरकर आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से वादा किया कि कार्य करने की शैली कुछ अलग है. इस मौके पर कमलेश कुशवाहा, रामजी प्रसाद, आनंद कुमार, बबलू कुमार, रजनीश कुमार, सुबोध कुमार, महेश प्रसाद, सत्येंद्र सिंह, जयराम सिंह, संजय सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें.