जमुई: लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के घोरपारन गांव में एक महिला को अपने पड़ोसी की पतोहू से बात करना और उसके साथ मवेशियों के लिए घास काटने जाना महंगा पड़ गया. पतोहू के परिजनों ने पहले महिला के साथ गाली-गलौज की और फिर विरोध करने पर महिला के घर में घुसकर न केवल उसे बल्कि बचाने आए उसके पति और दो नाबालिग बच्चों को भी लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
घायलों के भेजा गया अस्पताल
मारपीट के बाद दबंगों ने महिला और उसके सभी परिजनों को घर में बंद कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर महिला और उसके घायल परिजनों को बाहर निकालकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. घायलों में महिला ललिता देवी और उसके पति के अलावा एक लड़की और एक लड़का का नाम शामिल है.
थाने में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज
घटना को लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में अपने ही गांव के राजेंद्र यादव, उसकी पत्नी सुनीता देवी, उसके दो पुत्रों जीतेन्द्र यादव और धरमेन्द्र यादव के अलावा पुत्री अंजू देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने गांव के राजेंद्र यादव के पतोहू सबिता देवी के साथ हरदिन की तरह मवेशियों के लिए घास काटने बहियार गई थी. घास काटकर वापस घर आने के बाद राजेंद्र यादव और उसके पुत्रों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
इधर, इस मामले में आरोपित पक्ष की ओर से भी थाना में आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.