ETV Bharat / state

नवादा में निजी बैंक के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, SP ने बल्ड डोनेट कर लोगों से की अपील - HDFC बैंक स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर

Blood Donation Camp In Nawada: नवादा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नवादा एसपी अंबरीस राहुल ने स्वेचक्षा से रक्तदान किया. इस दौरान एसपी ने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की.

नवादा में रक्तदान शिविर का आयोजन
नवादा में रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 2:04 PM IST

नवादा: नवादा में HDFC बैंक स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिले के प्रसाद बीघा स्तिथ HDFC बैंक द्वारा बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. शिविर की शुरूआत क्षेत्रीय अनुज कुमार ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर की. शिविर में नवादा एसपी अंबरिस राहुल ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया.

बैंक स्थापना दिवस पर लगा शिविर: इस बाबत बैंक शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. इसी को लेकर इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य खून की कमी को दूर करना है, ताकि अस्पतालों में मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध हो सके.

एसपी ने बैंक की सराहना की: इस दौरान एसपी ने बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम की सरहाना की. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने सभी लोगों को डॉक्टर से सलाह लेकर हर तीन महीने में रक्तदान करने की अपील की. साथ ही रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताए.

"HDFC बैंक के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है. जिसमें मैंने भी रक्तदान किया है. हमारे देश में ब्लड की कमी रहती है. सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि ब्लड की कमी को दूर कर सकें. सभी लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें."- अंबरीस राहुल, एसपी

लोगों से रक्तदान की अपील: एसपी ने कहा कि लोगों को यह भ्रम है कि रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी होती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम गांव-गांव में किए जाएं. लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाए. बता दें कि बैंक स्थापना दिवस को लेकर देश भर में एचडीएफसी बैंक के विभिन्न शाखाओं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

पढ़ें: Lalu Yadav Birthday: लालू यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने किया ब्लड डोनेट

नवादा: नवादा में HDFC बैंक स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिले के प्रसाद बीघा स्तिथ HDFC बैंक द्वारा बैंक परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें कई लोगों ने रक्तदान किया. शिविर की शुरूआत क्षेत्रीय अनुज कुमार ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर की. शिविर में नवादा एसपी अंबरिस राहुल ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया.

बैंक स्थापना दिवस पर लगा शिविर: इस बाबत बैंक शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक द्वारा प्रत्येक वर्ष 8 दिसंबर को सभी शाखाओं में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है. इसी को लेकर इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य खून की कमी को दूर करना है, ताकि अस्पतालों में मरीजों को आसानी से खून उपलब्ध हो सके.

एसपी ने बैंक की सराहना की: इस दौरान एसपी ने बैंक द्वारा चलाए जा रहे इस मुहिम की सरहाना की. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. उन्होंने सभी लोगों को डॉक्टर से सलाह लेकर हर तीन महीने में रक्तदान करने की अपील की. साथ ही रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताए.

"HDFC बैंक के कर्मचारियों द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया है. जिसमें मैंने भी रक्तदान किया है. हमारे देश में ब्लड की कमी रहती है. सभी को रक्तदान करना चाहिए ताकि ब्लड की कमी को दूर कर सकें. सभी लोग स्वेच्छा से रक्तदान करें."- अंबरीस राहुल, एसपी

लोगों से रक्तदान की अपील: एसपी ने कहा कि लोगों को यह भ्रम है कि रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी होती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम गांव-गांव में किए जाएं. लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाए. बता दें कि बैंक स्थापना दिवस को लेकर देश भर में एचडीएफसी बैंक के विभिन्न शाखाओं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

पढ़ें: Lalu Yadav Birthday: लालू यादव के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं ने किया ब्लड डोनेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.