ETV Bharat / state

नवादा में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, इलाज के दौरान मौत - बिहार में बाइक सवार की मौत

Road Accident In Nawada: नवादा में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में हुआ. जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 1:54 PM IST

नवादा: बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बढ़ने लगा है. आए दिन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

फतेहपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मोड़ के समीप हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई है. मृतक बाइक चालक युवक की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदारी गांव निवासी सिपाही चौहान के पुत्र ललन चौहान के रूप में किया गया है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ससुराल से लौट रहा था युवक : बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने ससुराल से परिवार को पहुंचाकर वापस घर जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इस दौरान युवक की मौत हो गई. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

चार महीने पहले भी हुआ था हादसा: बता दें कि चार महीने पहले भी नवादा में तेज रफ्तार के कारण एक बड़ा हादसा हुआ था. जहां हादसे में चार लोग घायल हो गए थे. घटना गोविंदपुर नक्सल थाना क्षेत्र के बुधवारा पंचायत के रटनी गांव के पास घटी थी. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डांगरा आहर में पलट गयी. कार सड़क से 10 फीट गड्ढे आहार में जा पलट गई थी. जहां शौच करने गए लोगों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए निजी क्लीनक में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के बाद चारों लोग फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़े- Accident in Nawada: नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा-तफरी के बीच चालक और खलासी फरार

नवादा: बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बढ़ने लगा है. आए दिन जिलों से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला नवादा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

फतेहपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर मोड़ के समीप हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई है. मृतक बाइक चालक युवक की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरिया बेलदारी गांव निवासी सिपाही चौहान के पुत्र ललन चौहान के रूप में किया गया है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. वहीं, परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ससुराल से लौट रहा था युवक : बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अपने ससुराल से परिवार को पहुंचाकर वापस घर जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इस दौरान युवक की मौत हो गई. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

चार महीने पहले भी हुआ था हादसा: बता दें कि चार महीने पहले भी नवादा में तेज रफ्तार के कारण एक बड़ा हादसा हुआ था. जहां हादसे में चार लोग घायल हो गए थे. घटना गोविंदपुर नक्सल थाना क्षेत्र के बुधवारा पंचायत के रटनी गांव के पास घटी थी. जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डांगरा आहर में पलट गयी. कार सड़क से 10 फीट गड्ढे आहार में जा पलट गई थी. जहां शौच करने गए लोगों ने कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला. सभी को इलाज के लिए निजी क्लीनक में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के बाद चारों लोग फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़े- Accident in Nawada: नवादा में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची अफरा-तफरी के बीच चालक और खलासी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.