ETV Bharat / state

नवादा: अब गांधीगिरी से लोन की रकम वसूलेंगे बैंककर्मी, ग्रामीण बैंक ने की शुरुआत - Nawada news

सोमवार को दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने मुकुंद प्रसाद सिंह और आनन्दी सिंह के घर के बाहर गांधीगिरी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना दिया.

अब गांधीगिरी से वसूलेंगे बैंककर्मी लोन की रकम
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:11 PM IST

नवादा: बैंककर्मी अब लोन की रकम चुकता नहीं करने पर गांधीगिरी से कर्जदारों के घर के आगे धरना देकर लोन की रकम जमा करने का आग्रह करेंगे. जिसकी शुरुआत जिले के दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक हिसुआ प्रखंड के मंझवे गांव से की गई.

शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना
सोमवार को यहां के मुकुंद प्रसाद सिंह और आनन्दी सिंह के घर के बाहर गांधीगिरी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना दिया गया. दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के बैजनाथपुर, रसलपुरा और मेसकौर शाखा प्रबंधक संयुक्त रूप से अपने सहयोगियों के साथ धरने में शामिल हुए. रसलपुरा शाखा प्रबंधक ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के नाम से दो लोन पास किया गया था. मुकुंद प्रसाद सिंह को साल 2005 में ट्रैक्टर के लिए तीन लाख का लोन दिया गया था. जिसकी राशि अभी 8 लाख से ज्यादा हो गई है. आनन्दी सिंह को भी 2005 में ही 3 लाख 11 हजार का ट्रैक्टर लोन बैजनाथपुर बैंक ने दिया था. दोनों व्यक्तियों ने अबतक न बैंक की राशि और न ही ट्रैक्टर जमा किया है.

अब गांधीगिरी से वसूलेंगे बैंककर्मी लोन की रकम

पैसे नहीं देने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
शाखा प्रबन्धकों ने कहा कि साल 2009 से इनलोगों को राशि जमा करने को कहा जा रहा है लेकिन ये लोग हर बार नए बहाने बना देते हैं. जिससे लाचार होकर वो लोग गांधीवादी तरीके से इनके घर पर धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद अगर इनलोगों ने पैसे नहीं दिए तो इनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नवादा: बैंककर्मी अब लोन की रकम चुकता नहीं करने पर गांधीगिरी से कर्जदारों के घर के आगे धरना देकर लोन की रकम जमा करने का आग्रह करेंगे. जिसकी शुरुआत जिले के दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक हिसुआ प्रखंड के मंझवे गांव से की गई.

शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना
सोमवार को यहां के मुकुंद प्रसाद सिंह और आनन्दी सिंह के घर के बाहर गांधीगिरी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना दिया गया. दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक के बैजनाथपुर, रसलपुरा और मेसकौर शाखा प्रबंधक संयुक्त रूप से अपने सहयोगियों के साथ धरने में शामिल हुए. रसलपुरा शाखा प्रबंधक ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के नाम से दो लोन पास किया गया था. मुकुंद प्रसाद सिंह को साल 2005 में ट्रैक्टर के लिए तीन लाख का लोन दिया गया था. जिसकी राशि अभी 8 लाख से ज्यादा हो गई है. आनन्दी सिंह को भी 2005 में ही 3 लाख 11 हजार का ट्रैक्टर लोन बैजनाथपुर बैंक ने दिया था. दोनों व्यक्तियों ने अबतक न बैंक की राशि और न ही ट्रैक्टर जमा किया है.

अब गांधीगिरी से वसूलेंगे बैंककर्मी लोन की रकम

पैसे नहीं देने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
शाखा प्रबन्धकों ने कहा कि साल 2009 से इनलोगों को राशि जमा करने को कहा जा रहा है लेकिन ये लोग हर बार नए बहाने बना देते हैं. जिससे लाचार होकर वो लोग गांधीवादी तरीके से इनके घर पर धरना दे रहे हैं. इसके बावजूद अगर इनलोगों ने पैसे नहीं दिए तो इनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:


नवादा : जब लोन का रकम चुकता नहीं करेंगे बैंककर्मी तो गांधीगिरी तरीके लोनी क़े घर क़े आगे रकम वसूली क़ो लेकर बैंककर्मी धरना देंगे और गांधीवादी तरीके से लोन का रकम जमा करने का आग्रह करेंगे । जिसकी शुरुआत दक्षिण बिहार मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा हिसुआ प्रखंड क़े मंझवे ग्राम से सोमवार क़ो किया गया। जहां मंझवे ग्राम निवासी मुकुंद प्रसाद सिंह पिता सच्चिदानन्द प्रसाद सिंह एवं आनन्दी सिंह क़े घर क़े बाहर गांधीगिरी का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना दिया गया । दक्षिण बिहार मध्य ग्रामीण बैंक क़े शाखा बैजनाथपुर , रसलपुरा एवं मेसकौर शाखा प्रबंधक संयुक्त रूप से अपने सहयोगियों क़े साथ धरने में शामिल हुए । Body:रसलपुरा शाखा प्रबंधक ने कहा कि दोनों व्यक्तियों क़े नाम से दो लोन सेशन किया गया था। मुकुंद प्रसाद सिंह क़ो वर्ष 2005 में हीं तीन लाख का ट्रैक्टर क़े लिए लोन किया गया था जिसकी राशि लगभग 8 लाख से ऊपर हो गया है और सूद अलग है । वहीं आनन्दी सिंह का भी 2005 में हीं 3 लाख 11 हजार का ट्रैक्टर लोन बैजनाथपुर बैंक द्वारा किया गया था । लेकिन दोनों व्यक्तियों द्वारा न हीं बैंक का राशि दिया गया और न हीं ट्रैक्टर जमा किया गया । शाखा प्रबन्धकों ने कहा हम वर्ष 2009 से इनके दरवाजे तक आ -आकर राशि जमा करने क़ो बोले लेकिन इनलोग राशि जमा नहीं किए । हर बार नए बहाना बनाया जाता है । जिससे लाचार होकर हमलोग गांधीवादी तरीके से इनके घर पर धरना दे। रहे हैं । बावजूद बैंक की राशि इनलोगों द्वारा नहीं दिया जाएगा तो कानूनी प्रक्रिया क़े तहत इनपर कार्रवाई किया जाएगा । मौके पर रसलपुरा शाखा प्रबंधक अजय कुमार मीना , सहायक शाखा प्रबंधक शशि शेखर , शाखा प्रबंधक मेसकौर अजय कुमार , बैजनाथपुर शाखा प्रबंधक विकास कुमार , नारायणी रीकवरी से दीपक कुमार एवं उनके टीम द्वारा धरना दिया जा रहा था ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.