ETV Bharat / state

नावाद: पकरीबरावां-बुधौली पथ का हाल खराब, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल - nawada latest news

गड्ढों में पानी भर जाने से तथा कीचड़ उत्पन्न हो जाने से यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. कई स्थानों पर फिसलन सा उत्पन्न हो गया है. ऐसे हालत में इस पथ से यात्रा करना मुश्किल और संकट भरा होता है. बदहाल सड़क के कारण हर तबका परेशान है.

नावाद: पकरीबरावां-बुधौली पथ का हाल खराब, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल
नावाद: पकरीबरावां-बुधौली पथ का हाल खराब, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:08 PM IST

नवादा: जिले के पकरीबरावां-बुधौली पथ वर्तमान समय में काफी जर्जर है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पथ में कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. गड्ढेनुमा पथ से यात्रा लोगों के रोंगटे खड़े खड़े कर देने वाला सफर होता है.

गांव के लोगों के लिए जहां कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए को लेकर इस जर्जर सड़क से आवागमन मजबूरी होती है. गड्ढे से यात्री हिचकोले खाते हुए भगवान का नाम लेकर यात्रा कर रहे हैं. बारिश के बाद इस पथ पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. गड्ढों में पानी भर जाने से तथा कीचड़ उत्पन्न हो जाने से यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. कई स्थानों पर फिसलन सा उत्पन्न हो गया है. ऐसे हालत में इस पथ से यात्रा करना मुश्किल और संकट भरा होता है. बदहाल सड़क के कारण हर तबका परेशान है.

सड़क जर्जर होने के कारण आम लोग परेशान
आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. यह मार्ग कचना, भलुआ, बुधौली सहित दर्जनों गांव के साथ-साथ रूपौ, रोह प्रखंड को जोड़ती है. लोगों का इस पथ से आवागमन निरंतर होता रहता है. ग्रामीण बताते हैं कि गड्ढेनुमा सड़क पर यात्रा करने से 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे लग जाते है. खासकर रोगियों को अस्पताल पहुंचाना बहुत ही कठिन होता है. सड़क का हाल ऐसा है कि रोगी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते है.

वाहन चालकों ने बताया कि गड्ढा युक्त सड़क के कारण वाहनों के कलपुर्जे टूटते ही रहते हैं. साथ ही गाड़ियों के माइलेज भी घट जाता है. जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है, जिसके कारण ही बरसात के पूर्व ही गड्ढे बन गए.

नवादा: जिले के पकरीबरावां-बुधौली पथ वर्तमान समय में काफी जर्जर है. इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पथ में कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. गड्ढेनुमा पथ से यात्रा लोगों के रोंगटे खड़े खड़े कर देने वाला सफर होता है.

गांव के लोगों के लिए जहां कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए को लेकर इस जर्जर सड़क से आवागमन मजबूरी होती है. गड्ढे से यात्री हिचकोले खाते हुए भगवान का नाम लेकर यात्रा कर रहे हैं. बारिश के बाद इस पथ पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है. गड्ढों में पानी भर जाने से तथा कीचड़ उत्पन्न हो जाने से यात्रा करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. कई स्थानों पर फिसलन सा उत्पन्न हो गया है. ऐसे हालत में इस पथ से यात्रा करना मुश्किल और संकट भरा होता है. बदहाल सड़क के कारण हर तबका परेशान है.

सड़क जर्जर होने के कारण आम लोग परेशान
आम लोगों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. यह मार्ग कचना, भलुआ, बुधौली सहित दर्जनों गांव के साथ-साथ रूपौ, रोह प्रखंड को जोड़ती है. लोगों का इस पथ से आवागमन निरंतर होता रहता है. ग्रामीण बताते हैं कि गड्ढेनुमा सड़क पर यात्रा करने से 12 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से ढाई घंटे लग जाते है. खासकर रोगियों को अस्पताल पहुंचाना बहुत ही कठिन होता है. सड़क का हाल ऐसा है कि रोगी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते है.

वाहन चालकों ने बताया कि गड्ढा युक्त सड़क के कारण वाहनों के कलपुर्जे टूटते ही रहते हैं. साथ ही गाड़ियों के माइलेज भी घट जाता है. जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है, जिसके कारण ही बरसात के पूर्व ही गड्ढे बन गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.