नवादा: बिहार के नवादा नगर थाना क्षेत्र (Nawada Nagar Police Station Area) के मोती बीघा के पास लगे एक्सिस बैंक के एटीएम का कैश बॉक्स और डिस्प्ले का हिस्सा टूटा हुआ मिला है. लोगों का कहना है कि चोरी की नीयत से एटीएम को क्षतिग्रस्त किया गया है. रुपए निकासी करने गए दो युवकों का एटीएम कार्ड एटीएम के अंदर गिर गया. जिसके बाद एक युवक के खाते से कथित रूप से 65 सौ रुपए की निकासी भी हो गई. युवक ने एटीएम मशीन के डिस्प्ले का बटन दबाकर चेक किया तो डिस्प्ले उसके हाथ में आ गया.
पढ़ें-समस्तीपुर: SBI बैंक से 5 लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस
ATM मशीन से हुई छेड़छाड़: घटना के बाद से ऐसा लग रहा है कि पहले किसी ने मशीन के साथ छेड़छाड़ की है. हालांकि एटीएम फंसने के बाद दोनों युवकों ने एक्सिस बैंक जाकर वहां के मैनेजर से संपर्क किया और पूरी बात बताई. जिसके बाद मैनेजर द्वारा दोनों युवकों को बताया गया कि सबसे पहले ऑनलाइन अपने एटीएम को बंद कराये. पीड़ित युवक गोनामा निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार ने बताया कि मोती बीघा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी करने गया था. मशीन में एटीएम कार्ड डालने पर कार्ड फंस गया. जिसके बाद मैंने एटीएम के कुछ बटन को दबाया तो एटीएम का डिस्प्ले हाथ में आ गया. कुछ देर बाद अपने-आप मेरे खाते से 6500 रुपये की निकासी हो गयी. जिसके बाद वहां के मैनेजर को पूरी बात बताई और अपना एटीएम कार्ड को बंद कराया.
"मोती बीघा स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी करने गया था. मशीन में एटीएम कार्ड डालने पर कार्ड फंस गया. जिसके बाद मैंने एटीएम के कुछ बटन को दबाया तो एटीएम का डिस्प्ले मेरे हाथ में आ गया और कुछ देर बाद अपने-आप मेरे खाते से 6500 रुपये की अवैध निकासी हो गई. जिसके बाद एक्सिस बैंक के मेन ब्रांच में जाकर वहां के मैनेजर को पूरी बात बताई और अपने एटीएम कार्ड को बंद कराया."-आनंद कुमार, पीड़ित
पढ़ें: 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना