नवादा: जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार को कुछ अज्ञात लुटेरों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी है, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया है.
बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या का मामला
मिली जानकारी के अनुसार रोह थाना क्षेत्र के धनवा गांव निवासी महेशवर सिंह का नवादा के आईटीआई मैदान स्तिथ शिवनगर मुहल्ले में मकान है, जिसमें रह कर मृतक उमेश सिंह खटाल चलाते थे, लेकिन आज कुछ ग्रामीणों की उमेश सिंह पर नजर नही पड़ी, तो ग्रामीणों ने घर जाकर देखा, जहां पूरा सामान बिखरा हुआ था और उमेश सिंह का शव जमीन पर पड़ा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने नगर थाना पुलिस को दी, मौके पहुंचे थाना प्रभारी तारकेश्वर तिवारी और डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बारीकी से जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि आज शिवनगर मुहल्ले में हत्या का मामला सामने आया है, उन्होंने बताया कि इस घटना में लूटपाट की बात सामने आ रही, फिलहाल मामला अनुसंधान में है और आगे की बारीकी से जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, जहां से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाकी कार्यवाई की जाएगी.