नवादा: जिले के हिसुआ स्थित वर्णवाल धर्मशाला में रविवार को ऑल इंडिया मोबाईल रिटेलर एसोसिएशन की ओर से प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन संपन्न हो गया. इस बैठक की अध्यक्षता कमिटी के हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. जबकि मंच का संचालन रिशु कुमार ने किया. बैठक में नवादा जिले के सारे मोबाइल अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक का आयोजन
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवादा एआईएमआरए के नितिन कृष्णन ने कहा कि हम उन सभी रिटेलर बंधु को एकजुट करना चाहते हैं, जो ऑनलाइन केंद्रित ब्रांड्स के अनैतिक नीति और गलत इरादे के कारण परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुहिम को हम देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नवादा जिला के सारे मेनलाइन मोबाइल व्यापारी मित्रों को एकजुट करने का प्रयास किया गया है. सभी क्रांतिकारी आवाजों को शामिल करने से हमारे आंदोलन को मजबूती मिलेगी और इससे एक बड़ा बदलाव आएगा. जो हमारे मेनलाइन रिटेल जगत के अस्तित्व को बनाए रखने और मेनलाइन रिटेलर्स के व्यापार को बचाने की दिशा में एक सार्थक पहल है.
मोबाइल दुकान को लेकर लिये गए निर्णय
वहीं, एआईएमआरए के नवादा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने अपने भाषण में संगठन की मजबूती और विस्तार की बात की. उन्होंने संगठन के हर प्रखंड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और कार्यकारी सदस्यों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की बात की. अधिवेशन में आए हुए सभी डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदारों ने भी अपनी बात रखी और संगठन को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया. साथ ही हिसुआ में मोबाइल दुकान को हर महीने की 1 तारीख को दुकान बंद रखने की बात पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. इस मौके पर विभिन्न कंपनी का मोबाइल हर छोटे-बडे दुकान में बिलिंग कर दुकानदार को व्यापार के लिए सहयोग किया जाएगा.