नवादा: बिहार के नवादा में SDM के निलम्बन की मांग को लेकर नवादा कृषि विभाग (Agriculture Department decided to boycott work) के तमाम कर्मियों ने 6 दिसंबर से कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने किया. संतोष कुमार सुमन ने बताया कि मधुवनी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मधुवनी जिला कृषि पदाधिकारी और उप परियोजना निदेशक के साथ उर्वरक जांच के दौरान मारपीट और दुर्व्यवहार के विरोध में कृषि विभाग से जुड़ी सभी इकाई द्वारा कल से राज्यवयापी कार्य स्थगन का प्रस्ताव है.
ये भी पढ़ें: नवादा में धान खरीददारी की रफ्तार सुस्त, 26 वें रैंकिंग पर पहुंचा जिला
अनुमंडल पदाधिकारी होगी कारवाई: उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल स्तर के अधिकारी होते है. जबकि जिला कृषि पदाधिकारी जिला स्तर के होते है. उन्होंने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक जांच के दौरान कहा कि 1985 उर्वरक अधिनियम के तहत विधिसम्मत कारवाई की जाएगी. जिस पर भड़क कर मारपीट किया गया.
"विभाग की यह मांग है कि SDM को निलंबित कर जांच कर कारवाई की जाए. उर्वरक के मामले की भी जांच हो. कल यानी 6 दिसंबर को नवादा समाहरणालय के पास मधुवनी अनुमंडल पदाधिकारी के खिलाफ विरोध मार्च और आन्दोलन करेंगे. जबतक हमारी मांग पूरी नही की जायेगी तबतक हमलोग अपना कार्य को बहिष्कार करके रखेगे." :- संतोष कुमार सुमन, जिला कृषि पदाधिकारी
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में धान की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान, औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर