ETV Bharat / state

Shilpa Sheety : 'मैं आईं हूं यूपी-बिहार लूटने'.. नवादा पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने जमकर लगाए ठुमके - ईटीवी भारत न्यूज

शिल्पा शेट्टी का नवादा में कार्यक्रम था. वह एक निजी कार्यक्रम में गेस्ट बनकर पहुंची थी. बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के दिदार के लिए हजारों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गई. इस कारण वहां कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:34 PM IST

नवादा : बिहार के नवादा में शिल्पा शेट्टी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने शनिवार को पहुंची थी. उनके कार्यक्रम में सिर्फ एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शिल्पा शेट्टी ने लोगों के साथ काफी बातचीत और मौज मस्ती की. मंच पर आते ही शिल्पा शेट्टी ने कहा कैसन बा, बहुत अच्छा लग रहा है नवादा में आकर. वैसे तो मैं पहली बार नवादा आई हूं, पर ऐसा लग रहा है कि बार-बार यहां आना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty In Patna : ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’.. शिल्पा शेट्टी ने पटना में लगाए जमकर ठुमके.. देखें VIDEO

लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हुई शिल्पा : शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि इसी बहाने आप सब से मिल पाई हूं. बाप रे इतने सारे लोग. इतने लोगों का प्यार देखकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है इतने दिनों के बाद इतना प्यार मिल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं दोबारा नवादा आना चाहूंगी. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक फिल्म का गाना चुरा के दिल मेरा.. गुनगुनाते हुए लोगों के साथ मंच पर खूब मस्ती की.

"बिहार के साथ मेरा पुराना रिश्ता है. बस एक गाने की वजह से इतना सारा प्यार मिला है. बहुत जल्द आप मुझे देखोगे बिहार के थियेटर्स में. बहुत ही खूबसूरत पारिवारिक फिल्म है".- शिल्पा शेट्टी

दोबारा नवादा आने का किया वादा :इसी बीच उनके फैंस ने उनसे मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने गाना गाने और उस पर कुछ स्टेप्स करने का आग्रह करने लगे. तब उन्होंने मंच के नीचे उनके गाने पर झूम रही दो युवतियों को मंच पर आमंत्रित किया और कहा कि यहां आकर मेरे साथ डांस करो. इसके बाद उन्होंने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने. दिल वालों के दिल का करार लूटने.. गाना पर जमकर ठुमका लगाया.

देखते-देखते जमा हो गई हजारों की भीड़ :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. नवादा के संकट मोचन के निकट उनका निजी कार्यक्रम था. शिल्पा शेट्टी के पहुंचने की खबर शहर और आसपास के इलाकों में फैलते ही वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. जहां वो आई थी, वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा होने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मौके पर उपस्थित प्रशासन के उच्च अधिकारियों और पुलिस भीड़ को संभालने में असमर्थ दिखे.

नवादा : बिहार के नवादा में शिल्पा शेट्टी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने शनिवार को पहुंची थी. उनके कार्यक्रम में सिर्फ एक झलक देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शिल्पा शेट्टी ने लोगों के साथ काफी बातचीत और मौज मस्ती की. मंच पर आते ही शिल्पा शेट्टी ने कहा कैसन बा, बहुत अच्छा लग रहा है नवादा में आकर. वैसे तो मैं पहली बार नवादा आई हूं, पर ऐसा लग रहा है कि बार-बार यहां आना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : Shilpa Shetty In Patna : ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’.. शिल्पा शेट्टी ने पटना में लगाए जमकर ठुमके.. देखें VIDEO

लोगों का प्यार देखकर अभिभूत हुई शिल्पा : शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि इसी बहाने आप सब से मिल पाई हूं. बाप रे इतने सारे लोग. इतने लोगों का प्यार देखकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे बहुत खुशी हो रही है इतने दिनों के बाद इतना प्यार मिल रहा है. आगे उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं दोबारा नवादा आना चाहूंगी. इसके बाद शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक फिल्म का गाना चुरा के दिल मेरा.. गुनगुनाते हुए लोगों के साथ मंच पर खूब मस्ती की.

"बिहार के साथ मेरा पुराना रिश्ता है. बस एक गाने की वजह से इतना सारा प्यार मिला है. बहुत जल्द आप मुझे देखोगे बिहार के थियेटर्स में. बहुत ही खूबसूरत पारिवारिक फिल्म है".- शिल्पा शेट्टी

दोबारा नवादा आने का किया वादा :इसी बीच उनके फैंस ने उनसे मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने गाना गाने और उस पर कुछ स्टेप्स करने का आग्रह करने लगे. तब उन्होंने मंच के नीचे उनके गाने पर झूम रही दो युवतियों को मंच पर आमंत्रित किया और कहा कि यहां आकर मेरे साथ डांस करो. इसके बाद उन्होंने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने. दिल वालों के दिल का करार लूटने.. गाना पर जमकर ठुमका लगाया.

देखते-देखते जमा हो गई हजारों की भीड़ :अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. नवादा के संकट मोचन के निकट उनका निजी कार्यक्रम था. शिल्पा शेट्टी के पहुंचने की खबर शहर और आसपास के इलाकों में फैलते ही वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए. जहां वो आई थी, वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा होने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मौके पर उपस्थित प्रशासन के उच्च अधिकारियों और पुलिस भीड़ को संभालने में असमर्थ दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.