नवादा: जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में एक शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पांचू निवासी शंकर महतो के 45 वर्षीय पुत्र पप्पू कुशवाहा के रुप में हुई है. परिजनों ने बताया कि भूलन बिगहा निवासी गोवर्धन राजवंशी के पुत्र टुनटुन राजवंशी ने मृतक को शाम को फोन करके बुलाया. इसके बाद राजगीर के बनगंगा के पास कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी.
धारदार हथियार से हमला
बताया जाता है कि पप्पू कुशवाहा ने कुछ दिन पहले टुनटुन राजवंशी को एक लाख रुपये उधार दिये थे. इसी सिलसिले में टुनटुन राजवंशी ने पप्पू कुशवाहा को फोन करके बुलाया था. पप्पू कुशवाहा को देखते ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजगीर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.
परिजनों ने एनएच-82 को किया जाम
पोस्टमार्टम के बाद पप्पू का शव हिसुआ लाया गया. जहां गुस्साए परिजनों ने हिसुआ-राजगीर पथ पर एनएच-82 को जाम कर दिया. रोड जाम के बाद नवादा डीएसपी और हिसुआ विधायक नीतू देवी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. वहीं, बीडीओ की ओर से मृतक के परिजनों को 20 हजार आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही गई.