नवादा: बिहार में नवादा में मारपीट के दौरान एक महिला की मौत (A Woman Died During a Fight in Nawada) हो गई. जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के बभनौली गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट के दौरान जमकर लाठी-डंडा एवं ईंट पत्थर चला. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. मृतका के पुत्र ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- नवादा में दहेज के लिए हत्या का आरोप, बोले परिजन- '2 लाख रुपए के जहर खिलाकर मार डाला'
इस घटना के बाद मृतका के पुत्र ने बताया कि एक माह से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. आज गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने लाठी-डंडे एवं ईंट पत्थर से पिटाई कर मेरी मां की हत्या कर दी. मृतका का नाम बच्ची देवी पति कृष्णा यादव बताया जा रहा है.
इस घटना में मृतक के पुत्र ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. गांव के ही गोकुल यादव, मंटू यादव, नंदलाल यादव, गोरे यादव, जीतेंद्र यादव, छोटू यादव, बड़े यादव एवं अखिलेश यादव ने इस घटना का अंजाम दिया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है. इस बाबत किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP