ETV Bharat / state

नवादा में 59 कार्टन विदेशी शराब की केन बरामद, तस्कर फरार - मुन्ना कुमार वर्मा

नवादा में पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले से 59 कार्टन विदेशी शराब की केन को जब्त किया गया है.

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 5:48 PM IST

नवादा: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इसी क्रम में जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-गोविंदपुर सड़क पर बखारी गांव के पास से विदेशी शराब की 59 कार्टन केन को जब्त किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमो विक्टा गाड़ी शराब जब्त किया. वहीं, कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

भारी मात्रा में शराब बरामद
अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य से गोविंदपुर के रास्ते अकबरपुर होते हुए एक गाड़ी पर शराब की खेप जा रही है. सूचना के आलोक में बखारी गांव के नजदीक पुलिस की तैनाती की गई. वहीं, शराब णाफियाओं को जैसे ही वाहन जांच की भनक लगी वह पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उससे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ.

चलाया जा रहा छापेमारी अभियान
थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गाड़ी मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गाड़ी को सुरक्षित थाने में रखा गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि इन दिनों गोविंदपुर के रास्ते से झारखंड निर्मित देसी और विदेशी शराब की बडी खेप लाकर नवादा के विभिन्न प्रखंडों समेत बिहार के विभिन्न जिलों में खपाया जा रहा है. इस खेल को रोकने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

नवादा: बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इसी क्रम में जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-गोविंदपुर सड़क पर बखारी गांव के पास से विदेशी शराब की 59 कार्टन केन को जब्त किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुमो विक्टा गाड़ी शराब जब्त किया. वहीं, कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

भारी मात्रा में शराब बरामद
अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड राज्य से गोविंदपुर के रास्ते अकबरपुर होते हुए एक गाड़ी पर शराब की खेप जा रही है. सूचना के आलोक में बखारी गांव के नजदीक पुलिस की तैनाती की गई. वहीं, शराब णाफियाओं को जैसे ही वाहन जांच की भनक लगी वह पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उससे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ.

चलाया जा रहा छापेमारी अभियान
थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गाड़ी मालिक के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. गाड़ी को सुरक्षित थाने में रखा गया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि इन दिनों गोविंदपुर के रास्ते से झारखंड निर्मित देसी और विदेशी शराब की बडी खेप लाकर नवादा के विभिन्न प्रखंडों समेत बिहार के विभिन्न जिलों में खपाया जा रहा है. इस खेल को रोकने के लिए पुलिस की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.