नवादा : नवादा जिले के वारिसलीगंज पुलिस (Warisaliganj Police of Nawada District) ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव स्थित मुसहरी टोला के एक बन्द घर से सात कार्टन एवं तीन प्लास्टिक बोरे में बंद अंग्रेजी शराब जब्त (English liquor seized) किया. जब्त कर थाने लाई गई शराब रॉयल ब्रांड की है.
सात कार्टन एवं तीन बोरे में रखी मिली रॉयल पार्टी अंग्रेजी शराब : मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिलते ही थानेदार आशीष कुमार मिश्र के निर्देश पर एसआई नागेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर अपसढ़ भेजी गई. पुलिस टीम ने सूचना के मुताबिक एक बन्द घर को खोला तब उसमें सात कार्टन एवं तीन बोरे में रखी रॉयल पार्टी अंग्रेजी शराब के विभिन्न साइज़ की 261 बोतलें मिलीं जिन्हें थाने लाया गया.
ये भी पढ़े :- नवादा: शराब के नशे में गिरफ्तार शख्स की कोर्ट में पेशी के दौरान मौत, पुलिस महकमे में हड़कंप
जिसके घर से शराब मिली उसके खिलाफ पहले से जारी है वारंट : पुलिस के अनुसार जिस बन्द घर से शराब जब्त हुई है वह अपसढ़ के निवासी वृजनंदन सिंह के बेटे कन्हैया सिंह का है. पुलिस ने कहा कि शराब मामले में कन्हैया सिंह पहले से भी आरोपित है. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी है. जब्त शराब मामले में पुलिस फिर नई प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है. इसके बाद कन्हैया की तलाश में पुलिस की टीम नए सिरे से जुटेगी .
ये भी पढ़े :- नवादा: शराब बेचने का किया विरोध तो अपराधियों ने कर दी हत्या