नालंदा: चार दिन से लापता युवक का सुराग नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बुधवार को बिहारशरीफ बरबीघा मुख्य रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. लापता युवक के परिजन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज थे. आक्रोशित लोगों ने पांच घंटे तक सड़क को जाम रखा.
यह भी पढ़ें- नालंदा: कोचिंग संचालक पर बम से जानलेवा हमला, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
घटना अस्थावां पंचायत की है. 6 मार्च को मधु यादव को उसके ही दो दोस्त भोज खाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद से मधु यादव घर नहीं लौटा. परिजनों ने 5 कट्ठा जमीन को लेकर अपहरण कर युवक की हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने अस्थावां थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया कोताही बरतने का आरोप
घटना के चार दिन बाद भी युवक का पता नहीं चलने के कारण आक्रोशित परिजनों ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है और पुलिस पर कोताही बरतने का आरोप लगाया. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, अंचलाधिकारी सुनील कुमार और समाजसेवी विजय कुमार की पहल पर काफी मशक्कत और जल्द कार्रवाई को भरोसा देने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया.