नालंदा: बिहार के नालंदा के तेल्हाड़ा थाना परिसर में एक अभियुक्त की संदेहास्पद तरीके से मौत (Youth Died In Police Custody In Nalanda) हो गयी. जिसके बाद जमकर बवाल मचा. अब इस मामले में जिले के एसपी अशोक मिश्रा ने एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार और ओडी प्रभारी (कम्प्यूटर ऑपेटर प्रभारी) एके उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Nalanda News: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, नाराज परिजनों ने जमकर काटा बवाल
पुलिस कस्टडी में अभियुक्त की मौत: जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बीते रविवार को हत्या मामले में गिरफ्तार एक अभियुक्त कृष्णा यादव उर्फ पहलू यादव (40) को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था. अभियुक्त को तेल्हाड़ा थाना के कंप्यूटर रूम में रखा गया. इसी बीच अभियुक्त की उसी कक्ष में संदिग्ध तरीके से मौत हो गयी. मृतक अभियुक्त चिकसौरा थाना क्षेत्र के कोरावां दलालपुर गांव निवासी उद्दी यादव का पुत्र है. मौत की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग थाने पहुंच गए और जमकर बवाल काटा.
आत्महत्या या हत्या के बीच उलझा मामला: पुलिस की माने तो अभियुक्त ने खुदकुशी की है. जबकि मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थाने पर आलाधिकारी और वरीय अधिकारी पहुंच गए. मामले की जांच के लिए टीम गठित की गयी है. फिलहाल, एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष और ओडी प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले मृतक के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
उप सरपंच हत्याकांड मामले में हुई थी गिरफ्तारी: मृतक अभियुक्त कृष्णा यादव उर्फ पहलू यादव को कुछ महीने पहले हिलसा प्रखंड के कोरावां पंचायत के उप सरपंच पति ललित यादव की हत्या मामले में गिरफ्तारी हुई थी. तेल्हाड़ा पुलिस ने उसे एक आरोपित महिला के फर्द ब्यान पर हिरासत में लिया था. पूछताछ के लिए कृष्णा यादव रविवार को थाना लाया गया. जहां थाना में ही अभियुक्त ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. जबकि मृतक के परिजन पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
"मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है. थानाध्यक्ष और ओडी प्रभारी सस्पेंड हुए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की जांच चल रही है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी" - अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा