नालंदाः जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लालन तांती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
खबर के अनुसार, कतरीसराय गांव निवासी ललन तांती शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. दोनों भाइयों के घर के बाहर चारा काटने का मशीन लगा हुआ था. मशीन को छोटे भाई दशरथ और पत्नी अनिता ने मिलकर घर में लगा दिया. इसी बात से नाराज बड़े भाई ललन ने रात में छोटे भाई के साथ मारपीट की.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान अनीता देवी बीच-बचाव करने लगी तो उसे ललन घसीटकर घर के बाहर ले गया और लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही कतरीसराय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.