नालंदाः पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. इससे लोगों को काफी परेशानी भी झेलना पड़ रही है. इसी क्रम में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पिछले 4 दिनों से प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए तैयार नहीं हैं.
चार दिनों से काट रही अस्पताल के चक्कर
दरअसल, महिला बिहार शरीफ के भराव पर सब्जी विक्रेता सिक्कू प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी है और किराए के मकान में अपने पति के साथ रहती है. महिला को पिछले 4 दिनों से बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया जा रहा है. लेकिन अस्पताल में न उसे बेड दिया जा रहा है और न ही उसकी डिलीवरी कराने के लिए कोई डॉक्टर तैयार है.
मरीज को देखने को तैयार नहीं हैं डॉक्टर
महिला की पड़ोसी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर मरीज को देखने को तैयार नहीं है. पीड़ित महिला को बचपन से ही थोड़ी खांसी है. जिसकी वजह से उन्हें पहले कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए कहा जा रहा है. महिला के पिता ने बताया कि पैसों के अभाव में वे लोग दर दर भटकने को मजबूर हैं.