नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में एक महिला को अपना बकाया पैसा मांगना इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल, महिला ने अपनी जमीन बेचकर अपने पड़ोस में रहने वाले शख्स को कुछ पैसे कर्ज के तौर पर दिया था. महिला ने जब अपना पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या (Woman Murdered In Nalanda) कर दी. घटना नालंदा थाना क्षेत्र के नियामत नगर गांव की है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में क्रूरता: बदमाशों ने 5 माह की नवजात को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला
खेत में मिला मृतक महिला की शव: मृतक महिला की पहचान नियामत नगर गांव निवासी टुन्नी चौधरी की 40 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है. शुक्रवार की रात सरिता देवी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. शनिवार की सुबह जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो गांव के ही खेत में उसका शव बरामद हुआ. परिजनों के मुताबिक सरिता देवी के पति टुन्नी चौधरी मानसिक रूप विक्षिप्त हैं. उसने 5 डिसमिल जमीन बेचकर पड़ोसी को पैसा रखने के लिए दिया था.
"पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. मृतक महिला के परिजनों का बयान दर्ज कराया गया है" - दिनेश कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष
पैसा मांगने पर टालमटोल करता था आरोपी: जब सरिता देवी पैसा मांगने के लिए जाती थी तो आरोपी पड़ोसी टालमटोल करता था. इसी बीच उसकी हत्या कर दी गयी और आरोपी भी फरार है. इधर, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.