नालंदा: बिहार के नालंदा महिला थाने में एक महिला ने बेल्ड से हाथ की नस काट ली. महिला के नस काटते ही पुलिस ने उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर गई. इस दौरान थाने में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इससे पहले पुलिस महिला के घर गई थी. महिला का पति रेप मामले में आरोपी है, जो करीब एक साल से फरार है. इसी मामले में आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा की कार्रवाई की गई. जिससे आरोपी की पत्नी काफी नाराज हो गई और थाने पहुंचकर पति को बेकसूर बताते हुए हाथ की नस काट ली.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने थाने का किया घेराव
महिला की हालत सामान्य: जख्मी महिला नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी विनोद यादव की पत्नी उषा देवी है. पुलिस पर दवाब बनाने की मंशा से महिला ने थाना में खुदकुशी का प्रयास किया. इलाज के बाद महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. लेकिन इस घटना से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. महिला का कहना है कि उसका पति बेकसूर है. जबकि पुलिस के अनुसार अपने पति को बचाने के लिए महिला ने आत्महत्या का प्रयास (Suicide attempt in Nalanda Mahila Thana) किया, ताकि पुलिस पर दवाब बन सके.
इस मामले में आरोपी फरार: बिहार थाना क्षेत्र के गढ़पर निवासी विनोद यादव पर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. जिसके बाद से वह फरार चल रहा है. महिला थानाध्यक्ष अनिता गुप्ता ने बताया कि एक साल से फरार चल रहे रेप के आरोपित के घर कोर्ट के आदेश पर जल्द सरेंडर होने के लिए इश्तेहार चस्पा कराया गया है. इस बात से नाराज आरोपी की पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें: खेत में चना उखाड़ रहे दबंगों ने की किसान की पिटाई, अस्पताल पहुंचने के पहले हुई मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP