नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के मूढाड़ी गांव में एकाएक हड़कंप मच गया. दरअसल, सात निश्चय योजना के तहत बनाई गई पानी की टंकी भरभरा के गिर पड़ी. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
पूरे मामले के बाद ग्रामीणों का रिकॉर्ड किया गया वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पानी से भरी टंकियां अचानक गिरते हुए दिखाई दे रही है. टंकियों के गिरने के बाद पानी की बौछार काफी दूर तक जाती दिख रही है. हालांकि, किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
सरकारी महकमे में हड़कंप
मूढाड़ी गांव में सात निश्चय योजना से बने पानी टंकी के गिरने के बाद सरकारी महकमे में खलबली मच गई है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक सात निश्चय योजना के तहत टंकी का निर्माण करवाया गया था, जिसका उद्घाटन होना था. इसमें 25 लाख रुपये की खर्च हुए. लेकिन जब टंकी में पानी भरा गया, तो वो ध्वस्त हो गई.
स्टैंड की गुणवत्ता पर सवाल
टंकियों को लोहे के स्टैंड के सहारे ऊंचाई पर रखा गया था. ऐसे में बनवाया गया स्टैंड पानी भरते ही टंकियों का भार सह नहीं पाया और टूट गया. इस मामले में एक बड़ा हादसा टलते-टलते बच गया. लेकिन स्टैंड की क्वालिटी पर सवाल जरूर उठने लगे हैं. ऐसे में संवेदक और संबंधित अधिकारियों पर कब कार्रवाई होगी, ये देखने वाली बात है.