नालंदाः सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. इस दौरान प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा भी बुलंद किया.
दरअसल राजगीर विधानसभा क्षेत्र के नानंद मोड़ के पास से 5 गांव को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से खराब है. जिसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सिलाव प्रखंड के गोरमा, बिन्दीडीह, कदमतर, सीता बीघा और भगवानपुर गांव को जोड़ने वाला यह सड़क काफी जर्जर हालत में है. ग्रामीणों के अनुसार इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार अधिकारी से लेकर विधायक तक गुहार लगायी गयी, लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. हाल ही में इस मार्ग पर एक पाइप फैक्ट्री भी बैठा दिया गया. जिसके कारण बड़े-बड़े ट्रक का आवागमन होता है. जिससे सड़क और भी जर्जर स्थिति में पहुंच गया.
विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वर्षा होने पर इस मार्ग की स्थिति और भी खराब हो जाती है. मिट्टी वाली सड़क पर पानी जम जाता है, जिससे वाहन का परिचालन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता है. इस जर्जर सड़क के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जाने तक जा चुकी है. बावजूद इसके अब तक सड़क के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की भी घोषणा की है.