नालंदा: जिले में विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है. जरूरत के अनुसार वाहनों का धरपकड़ भी किया जा रहा है. इसके लिए वाहनों का लॉग बुक ब्याज खोला गया है. वाहन मालिकों को एडवांस के रूप में राशि भी मुहैया कराई गई है.
5 जगहों पर वाहन कोषांग
जिले में कुल 5 जगहों पर वाहन कोषांग कार्य कर रहा है. जिसमें जिला परिवहन कार्यालय, नालंदा कॉलेज, सोगरा हाई स्कूल, श्रम कल्याण केंद्र का मैदान और सोगरा कॉलेज शामिल है. मोटर यान निरीक्षक कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जरूरत के अनुसार वाहनों को पकड़ा जा रहा है और उसका उपयोग चुनाव कार्य में कराया जाना है. जिसके लिए परिवहन विभाग की ओर से पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है.
बनाया गया पीसीसीपी डिस्पैच
जिला परिवहन कार्यालय से अर्धसैनिक बल, पुलिस बल और विभिन्न जिला कोषांगों के लिए वाहन खोला जाना है. इसी प्रकार नालंदा कॉलेज से अस्थावां, हरनौत विधानसभा के पीसीसीपी डिस्पैच किया जाएगा. सोगरा हाई स्कूल से नालंदा और राजगीर विधानसभा के पीसीसीपी डिस्पैच के लिए बनाया गया है. श्रम कल्याण केंद्र का मैदान बिहारशरीफ विधानसभा के पीसीसीपी के लिए बनाया गया है. सोगरा कॉलेज हिलसा और इस्लामपुर विधानसभा के पीसीसीपी डिस्पैच के लिए बनाया गया है.