नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन हो. इसके लिए अधिकारी सड़कों पर उतर गए हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिले में विभिन्न जगहों पर वाहन जांच की.
वाहनों पर 50 प्रतिशत यात्रियों को आवागमन के लिए अनुमति प्रदान की गई है. बावजूद इसके कई ऐसे वाहन है जिसमे निर्धारित क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया जा रहा है. ऐसे में आज जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार और यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में देवीसराय चौक पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया. इस दौरान कई वाहनों पर क्षमता से अधिक यात्री पाए गये और जिसके बाद जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें: अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग जुटी हुई है और लगातार चेकिंग अभियान कराया जाएगा. ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.