नलांदाः बिहार के नालंदा जिले के राजगीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में रविवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने साथ जो आरजेडी के लोग को कंधे पर ले कर चल रहे हैं वो साथ में रहकर भी नीतीश कुमार को पलटू राम, बेशर्म, भिखारी, सिखंडी बोलते फिरते है. वो आखिर कैसे साथ देंगे.
इसे भी पढ़ेंः 'Upendra Kushwaha 2025 में बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री.. 2024 में फिर PM बनेंगे नरेन्द्र मोदी'.. RLJD की हुंकार
पार्टी की मजबूती पर चर्चाः बता दें कि राजगीर में रालोजद का तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का आयोजन शुक्रवार से शुरू हुआ था. कार्यक्रम में पूरे बिहार से 4122 चुने हुए प्रतिनिधि जुटे थे. कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पार्टी का झंडा फहराया गया था. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था. कार्यक्रम में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के साथ पार्टी की मजबूती पर विस्तार पर चर्चा की गयी. पार्टी से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. कई मुद्दों का जिक्र करते हुए हमला कर रहे हैं.
"नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने साथ जो आरजेडी के लोग को कंधे पर ले कर चल रहे हैं वो साथ में रहकर भी नीतीश कुमार को पलटू राम, बेशर्म, भिखारी, सिखंडी बोलते फिरते है. वो आखिर कैसे साथ देंगे"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनता दल
पार्टी की ब्लू प्रिंट पर चर्चाः आरएलजेडी का तीन दिवसीय राजनीतिक सम्मलेन शुक्रवार से शुरू हुआ था. पूरे राज्य से 4122 कार्यकर्ता इसमें हिस्सा लेने पहुंचे थे. शिविर में बिहार की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की गयी. इस दौरान अपने संबोधन में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा पार्टी के लिए ब्लूप्रिंट तैयार की जाएगी. इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2025 में बिहार के मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा तो 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.