नालंदा: बिहार के नालंदा जिले अलावां गांव में होली खेलने के विवाद में फायरिंग की गई थी. घटना में तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत (Double Murder On Holi in Nalanda) हो गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हुए. इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसी कड़ी में जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Meet Family) मृतकों के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और सांत्वना दी.
यह भी पढ़ें - नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग, महिला समेत 2 लोगों की मौत
बता दें कि जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को शेखपुरा जिले से लौट रहे थे और देर शाम नालंदा जिले के गिरियक पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा के आने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता NH पर मौजूद थे. घंटों बेसब्री से फूलमाला लेकर इंतजार कर रहे थे. नालंदा पहुंचने के क्रम में गिरियक मोड़ पर जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा नालंदा में होली के दिन हुए डबल मर्डर के पीड़ित परिवार से मिलने परबलपुर थाना क्षेत्र के अलावां गांव पहुंचे.
उपेंद्र कुशवाहा ने मृतक 50 वर्षीय रेणु देवी और 75 वर्षीय शिवनंदन रावत के आवास पर जाकर उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नालंदा की यह वारदात जघन्य घटना है. सरकार की इस घटना पर पूरी नजर है. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस घटना में चाहे जो भी दोषी हों. वे बख्शे नहीं जाएंगे. पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
होली खेलने के विवाद में फायरिंग: बता दें कि बिहार के नालंदा में होली खेलने के विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया था. जिले के परवलपुर के अलावां पंचायत में होली खेलने के विवाद में फायरिंग (Firing In Dispute Over Playing Holi) की गई थी. घटना में तीन लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य घायल महिला को पावापुरी रेफर किया गया था.
यह भी पढ़ें - आपराधिक घटनाओं से दहला CM नीतीश का गृह जिला, 24 घंटे में 4 लोगों की हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP