नालंदा: जिला पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के विरूद्ध पूर्व से ही चंडी थाना और सिलाव थाना में लूट और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें:- मनचले की आ गई शामत, पहले सिर मुंडवाया, फिर पूरे मोहल्ले में घुमाया
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे. लेकिन गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को पकड़ा गया. दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशानुसार विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में न्यू बाईपास में समस्ती गांव के पास वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान एक बाईक पर सवार दो युवक आ रहें थे जो पुलिस को देखते हीं भागने लगे. पुलिस ने बाईक सवार दोनों युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें:- यूपी की तरह बिहार में भी हो अपराधियों का एनकाउंटर: BJP विधायक
युवकों के पास से हथियार और कारतूस बरामद
जांच के दौरान इन युवकों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गए युवकों में चंडी थाना के ओलीपुर निवासी नीतीश कुमार उर्फ सूरज एक कुख्यात अपराधी है. जिसपर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा पकड़े गए दूसरे युवक की पहचान चंडी थाना के हरपुर गांव निवासी विवेक कुमार उर्फ निरज कुमार के रुप में की गई है.