ETV Bharat / state

नवादा के दो मजदूरों की बेंगलुरु में मौत, संप हाउस साफ करने के दौरान दम घुटने से हुआ हादसा - ETV Bharat Bihar

Nawada Workers Died In Bengaluru: बेंगलुरु में संप हाउस साफ करने के दौरान बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों मजदूर भाई थे और बेंगलुरु के सनशाइन होल्डिंग कंपनी में काम करते थे. बुधवार को संप हाउस सफाई के दौरान दोनों की दम घुटने से मौत हो गई.

बेंगलुरु में बिहार के मजदूर भाईयों की मौत
बेंगलुरु में बिहार के मजदूर भाईयों की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 2:19 PM IST

नवादा: बेंगलुरु में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई है. दरअसल बेंगलुरु के अनेकल तालुक स्थित तिरुपलाया में श्री निवास रेड्डी के सनशाइन होल्डिंग कंपनी द्वारा संप हाउस की सफाई करवाई जा रही थी. इसी दौरान बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले मजदूर चंदन राजवंशी और पिंटु राजवंशी की दम घुटने से मौत हो गई.

नवादा के मजदूर की बेंगलुरु में मौत: मृतक मजदूरों की पहचान नालंदा जिला के सिंगार खास स्थित पुरानी हरदिया गांव निवासी लालो राजवंशी के पुत्र 29 वर्षीय चंदन राजवंशी और 21 वर्षीय पिंटू राजवंशी के रूप में हुई है. घटना के बाद बेंगलुरु के ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालाडंडी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

संप हाउस के अंदर डाले गए एसिड से मौत: बताया गया कि बुधवार शाम साढ़े 5 बजे संप हाउस के अंदर एसिड डाला गया था. एसिड डालने के एक घंटे बाद ही चंदन राजवंशी और पिंटु राजवंशी संप हाउस में सफाई के लिए उतरे, जिसके बाद उनका दम घुटने लगा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.

कंपनी के ऑनर और मैनेजर का घुटा दम: जब काफी देर तक मजदूर संप से बाहर नहीं निकले तो, उन्हें देखने के लिए संप के अंदर होल्डिंग कंपनी के मालिक श्री निवास रेड्डी और मैनेजर जगदीश गए. अंदर जाने के बाद उनका भी दम घुटने लगा, जिसके बाद किसी तरह आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

घटना से परिजनों में पसरा मातम: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: Laborer Dies In Nalanda: फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में तोड़फोड़, देखें-VIDEO

नवादा: बेंगलुरु में बिहार के दो मजदूरों की मौत हो गई है. दरअसल बेंगलुरु के अनेकल तालुक स्थित तिरुपलाया में श्री निवास रेड्डी के सनशाइन होल्डिंग कंपनी द्वारा संप हाउस की सफाई करवाई जा रही थी. इसी दौरान बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले मजदूर चंदन राजवंशी और पिंटु राजवंशी की दम घुटने से मौत हो गई.

नवादा के मजदूर की बेंगलुरु में मौत: मृतक मजदूरों की पहचान नालंदा जिला के सिंगार खास स्थित पुरानी हरदिया गांव निवासी लालो राजवंशी के पुत्र 29 वर्षीय चंदन राजवंशी और 21 वर्षीय पिंटू राजवंशी के रूप में हुई है. घटना के बाद बेंगलुरु के ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालाडंडी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

संप हाउस के अंदर डाले गए एसिड से मौत: बताया गया कि बुधवार शाम साढ़े 5 बजे संप हाउस के अंदर एसिड डाला गया था. एसिड डालने के एक घंटे बाद ही चंदन राजवंशी और पिंटु राजवंशी संप हाउस में सफाई के लिए उतरे, जिसके बाद उनका दम घुटने लगा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.

कंपनी के ऑनर और मैनेजर का घुटा दम: जब काफी देर तक मजदूर संप से बाहर नहीं निकले तो, उन्हें देखने के लिए संप के अंदर होल्डिंग कंपनी के मालिक श्री निवास रेड्डी और मैनेजर जगदीश गए. अंदर जाने के बाद उनका भी दम घुटने लगा, जिसके बाद किसी तरह आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

घटना से परिजनों में पसरा मातम: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: Laborer Dies In Nalanda: फोरलेन निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी में तोड़फोड़, देखें-VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.