ETV Bharat / state

नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - विवाहिता की गला दबाकर हत्या

बिहार के नालंदा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई. एक घटना में दहेज की वजह से महिला की हत्या का आरोप (woman murdered in Nalanda) लगाया गया है तो एक में शौच के दौरान नदी में डूबने से मौत हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

दो महिलाओं की मौत
दो महिलाओं की मौत
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 3:46 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की मौत हो गई है. पहली घटना नालंदा थाना क्षेत्र के ममूराबाद गांव की है, जहां दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या (woman murdered in Nalanda) किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका बबीता देवी के पिता का आरोप है की ससुराल वालों द्वारा लगातार पैसा का मांग की जा रही थी. जिसे लेकर महिला को पड़ताड़ित भी किया जाता था.

पढ़ें-बेतिया में महिला की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने कहा- दहेज के लिए बेटी की जान ले ली

"अचानक रात में फोन कर जानकारी दी गई कि बबीता की मौत हो गई है. हमलोग पहुंचे तो देखा गले में फंदे का निशान बना हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना नालंदा थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई है."- जुगल यादव, मृतका के पिता

दहेज के लिए हत्या का आरोप: घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. मृतका की शादी 3 साल पूर्व राहुल यादव से हुई थी. दोनों का एक डेढ़ साल का बच्चे भी है. फिल्हाल मृतका के परिजनों ने नालंदा थाना में पति सहित 4 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें एक महिला की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताक्ष जारी है.

नदी में डूबने से महिला की मौत: दूसरी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुड़लाबीघा गांव की है. जहां देर शाम शौच के लिए गई महिला की मोहानी नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतका की पहचान गुड्डी देवी, पति विनोद प्रसाद (35) के रूप में हुई है. देर रात तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशने के लिए निकले, फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला. जब सुबह ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि शव नदी में तैर रहा है. जिसके बाद परिजन ने पहुंचकर महिला की पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.


पढ़ें-उफनाई नदी में मछली पकड़ने गई महिला की नदी में डूबने से मौत

नालंदा: बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं की मौत हो गई है. पहली घटना नालंदा थाना क्षेत्र के ममूराबाद गांव की है, जहां दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या (woman murdered in Nalanda) किए जाने का मामला सामने आया है. मृतका बबीता देवी के पिता का आरोप है की ससुराल वालों द्वारा लगातार पैसा का मांग की जा रही थी. जिसे लेकर महिला को पड़ताड़ित भी किया जाता था.

पढ़ें-बेतिया में महिला की संदेहास्पद मौत, मायके वालों ने कहा- दहेज के लिए बेटी की जान ले ली

"अचानक रात में फोन कर जानकारी दी गई कि बबीता की मौत हो गई है. हमलोग पहुंचे तो देखा गले में फंदे का निशान बना हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना नालंदा थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई है."- जुगल यादव, मृतका के पिता

दहेज के लिए हत्या का आरोप: घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. मृतका की शादी 3 साल पूर्व राहुल यादव से हुई थी. दोनों का एक डेढ़ साल का बच्चे भी है. फिल्हाल मृतका के परिजनों ने नालंदा थाना में पति सहित 4 लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसमें एक महिला की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताक्ष जारी है.

नदी में डूबने से महिला की मौत: दूसरी घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुड़लाबीघा गांव की है. जहां देर शाम शौच के लिए गई महिला की मोहानी नदी में डूबने से मौत हो गई है. मृतका की पहचान गुड्डी देवी, पति विनोद प्रसाद (35) के रूप में हुई है. देर रात तक जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे तलाशने के लिए निकले, फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला. जब सुबह ग्रामीण टहलने निकले तो देखा कि शव नदी में तैर रहा है. जिसके बाद परिजन ने पहुंचकर महिला की पहचान की और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है, फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.


पढ़ें-उफनाई नदी में मछली पकड़ने गई महिला की नदी में डूबने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.