नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, पंचायत के मुखिया के द्वारा दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.
झोपड़ी पर वज्रपात होने से मौत
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक टुन्ना यादव मवेशी चरा रहा था और उसका चाचा खेत में काम कर रहा था. वहीं, बारिश होने पर दोनों पास की झोपड़ी में छुपने के लिए चले गए. तभी झोपड़ी पर वज्रपात हो गया. इससे दोनों की झुलसने से मौत हो गई. साथ ही झोपड़ी भी जलकर राख हो गई.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक टुन्ना यादव की पत्नी ने एक दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया है. इस घटना के बाद से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.