ETV Bharat / state

बारिश के दौरान वज्रपात से चाचा और भतीजे की मौत, इलाके में मातमी सन्नाटा - वज्रपात

बारिश होने पर दोनों पास की झोपड़ी में छुपने के लिए चले गए. तभी झोपड़ी पर वज्रपात हो गया. इससे दोनों की झुलसने से मौत हो गई. साथ ही झोपड़ी भी जलकर राख हो गई.

two people died in thunderclap in nalanda
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:38 AM IST

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, पंचायत के मुखिया के द्वारा दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

झोपड़ी पर वज्रपात होने से मौत

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक टुन्ना यादव मवेशी चरा रहा था और उसका चाचा खेत में काम कर रहा था. वहीं, बारिश होने पर दोनों पास की झोपड़ी में छुपने के लिए चले गए. तभी झोपड़ी पर वज्रपात हो गया. इससे दोनों की झुलसने से मौत हो गई. साथ ही झोपड़ी भी जलकर राख हो गई.

वज्रपात से दो लोगों की मौत

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक टुन्ना यादव की पत्नी ने एक दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया है. इस घटना के बाद से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में वज्रपात होने से दो लोगों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, पंचायत के मुखिया के द्वारा दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया.

झोपड़ी पर वज्रपात होने से मौत

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक टुन्ना यादव मवेशी चरा रहा था और उसका चाचा खेत में काम कर रहा था. वहीं, बारिश होने पर दोनों पास की झोपड़ी में छुपने के लिए चले गए. तभी झोपड़ी पर वज्रपात हो गया. इससे दोनों की झुलसने से मौत हो गई. साथ ही झोपड़ी भी जलकर राख हो गई.

वज्रपात से दो लोगों की मौत

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक टुन्ना यादव की पत्नी ने एक दिन पूर्व ही बच्चे को जन्म दिया है. इस घटना के बाद से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. वहीं, गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Intro:दीपनगर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में उस वक़्त अचानक खलबली मच गई । जब अचानक दो किसान मवेशी चराने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए। जिससे दोनों किसान की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी।Body:गौरतलब है कि चाचा भतीजा मुन्ना यादव और कपिल यादव दोनों खँधा में मवेशी चरा रहे थे इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद चाचा भतीजा दोनों बारिश से बचने के लिए पास में ही बने जो झोपड़ी के अंदर छिप गए। इसी दौरान अचानक झोपड़ी के ऊपर ही वज्रपात हुआ और यह वज्रपात झोपड़ी के ही ऊपर गिर पड़ा। बज्रपात गिरने से झोपड़ी में आग लग गई। जिससे दोनों चाचा भतीजा झोपड़ी के अंदर ही बुरी तरह से झुलस गए ।जिससे दोनों की जिंदा जलने से मौत हो गई।


बाइट--अमोध यादव मुखिया हरगावां पंचायत
बाइट--छोटे लाल यादव स्थानीय।Conclusion:घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल पर उमड़ गया। सबसे दर्दनाक बात यह है कि जिस भतीजे टुन्ना यादव की दर्दनाक मौत जलने से हुई उसकी पत्नी ने 1 दिन पूर्व में ही एक बच्चे को जन्म दिया था। अभी टुन्ना यादव ने अपने बच्चे का चेहरा भी ढंग से नहीं देखा होगा और यह हृदय घटना घट गई घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.