ETV Bharat / state

Nalanda News: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, नदी में डूबने से गई युवक की जान

नालंदा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक की नदी में डूबने से जान चली गई. पहली घटना चंडी थाना इलाके के धर्मपुर की है, जहां बाइक सवार व्यक्ति तेज रफ्तार बस के नीचे चला गया था. वहीं दूसरी घटना दनियावां थाना क्षेत्र की है, जहां युवक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया था. जबकि नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर...

नालंदा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
नालंदा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 8:08 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत (Three People Died In Nalanda) हो गई. पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर रामघाट गांव के नजदीक की है. बताया जाता है कि जब युवक अपनी बाइक पर सवार होकर एक साथी के साथ चंडी बाजार जा रहा था, तभी बाइक सवार युवक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान जोधन बीघा गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढे़ं- Katihar Road Accident: कार और बुलेट की सीधी भिड़ंत, बाइक चला रहे जीजा की मौत, साला जख्मी

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र के दूधीचक गांव की है. जहां ग्रामीण विजय यादव का तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क से 20 फीट गड्ढे में पलट गया. इसी हादसे में ट्रैक्टर से दब गया. स्थानीय लोगों ने आकर चालक को बचाने की कोशिश की लेकिन निकालने तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. तभी पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला. उसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया.

इस हादसे के बाद परिजनों ने बताया कि 'काम खत्म करने के बाद गाड़ी लेकर गांव से दो किमी दूर बेरमा निवासी गाड़ी के मालिक कौशल महतो को पहुंचाने जा रहा था. तभी गाड़ी तीन मुहाने के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया'. मृतक की पहचान दुधिचक गांव निवासी विजय यादव के रुप में हुई है.

नदी में डूबने से मौत: तीसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजनीपुर गांव की है. जहां शौच के लिए पानी लेने जा रहा था. उसी समय पैर फिसलकर नदी में चले जाने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ताजनीपुर गांव निवासी दशरथ पासवान के रुप में हुई है. बताया जाता है कि युवक शौच के लिए गांव किनारे गोयठवा नदी से पानी लेने गया था. तभी उसका पैर फिसला और डूबकर मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. .

नालंदा: बिहार के नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत (Three People Died In Nalanda) हो गई. पहली घटना चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर रामघाट गांव के नजदीक की है. बताया जाता है कि जब युवक अपनी बाइक पर सवार होकर एक साथी के साथ चंडी बाजार जा रहा था, तभी बाइक सवार युवक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान जोधन बीघा गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढे़ं- Katihar Road Accident: कार और बुलेट की सीधी भिड़ंत, बाइक चला रहे जीजा की मौत, साला जख्मी

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत: दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र के दूधीचक गांव की है. जहां ग्रामीण विजय यादव का तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क से 20 फीट गड्ढे में पलट गया. इसी हादसे में ट्रैक्टर से दब गया. स्थानीय लोगों ने आकर चालक को बचाने की कोशिश की लेकिन निकालने तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. तभी पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला. उसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया.

इस हादसे के बाद परिजनों ने बताया कि 'काम खत्म करने के बाद गाड़ी लेकर गांव से दो किमी दूर बेरमा निवासी गाड़ी के मालिक कौशल महतो को पहुंचाने जा रहा था. तभी गाड़ी तीन मुहाने के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया'. मृतक की पहचान दुधिचक गांव निवासी विजय यादव के रुप में हुई है.

नदी में डूबने से मौत: तीसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजनीपुर गांव की है. जहां शौच के लिए पानी लेने जा रहा था. उसी समय पैर फिसलकर नदी में चले जाने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान ताजनीपुर गांव निवासी दशरथ पासवान के रुप में हुई है. बताया जाता है कि युवक शौच के लिए गांव किनारे गोयठवा नदी से पानी लेने गया था. तभी उसका पैर फिसला और डूबकर मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव के लिए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. .

Last Updated : Feb 28, 2023, 8:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.