नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Nalanda) हुई है. जिले में इनदिनों रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक स्वास्थकर्मी और एक इंजीनियर की दर्दनाक मौत हो गई है. यह हादसा हिलसा और सरमेरा थाना क्षेत्र में हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत
घटना नालंदा जिले के हिलसा और सरमेरा थाना क्षेत्र की है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रितेश कुमार (28वर्ष) अपनी बाइक से पटना से शेखपुरा जिले के मेहूस थाना क्षेत्र (Mehus Police Station) में अपने घर माफो गांव लौट रहा था, उसी दौरान एनएच पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस: वहीं, दूसरी घटना हिलसा थाना क्षेत्र (Accident On Byepass In Hilsa Police station) के बाईपास की है. लोगों के द्वारा बताया गया है कि मृतक आशुतोष कुमार (28वर्ष) परसुराय ड्यूटी से अपने घर हिलसा लौट रहा था. तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचित किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP