नालंदा: बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) लगातार हो रही है. नालंदा के सोहसराय और बेन थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया.
ये भी पढ़ें-अररिया में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
सड़क हादसे में दो की मौत: पहला मामला बेन थाना क्षेत्र का है. जहां सड़क पार कर खेत जा रहे एक बुज़ुर्ग को ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से उसे विम्स पावापुरी में इलाज के लिए रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के रहने वाले कालीचरण महतो (65 वर्षीय ), पिता मेघन महतो के रूप में हुई है.
ट्रक की ठोकर से अधेड़ की मौत: दूसरी घटना अहले सुबह सोहसराय थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक से जा रहे दंपति को तेज रफ्तार डम्पर ने ठोकर मार दिया. इस घटना में लालधारी प्रसाद (55 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे हायर सेंटर भेजा. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. जो नूरसराय की ओर जा रहे थे.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम: इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. पीड़ित परिवार की ओर से मुआवजे की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें-भागलपुर में हाईवा ने ऑटो को मारी टक्कर, 8 लोग घायल.. 2 की हालत नाजुक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP