पटनाः बिहार में लॉ एंड ऑर्डर (Law And Order) मेंटेंन करने को लेकर इन दिनों कार्रवाई तेज हो गई है. पुलिस महकमे में तबादले का दौर लगातार जारी है. नालंदा एसपी हरिप्रसाथ एस (Hari Prasath S) ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए कई थानेदारों को इधर से उधर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार के इन 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का ट्रांसफर, लापरवाही बरतने पर मुख्यालय की कार्रवाई
जिला पुलिस कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के एसपी हरिप्रसाथ एस ने कई थानेदारों और सीनियर पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इस कड़ी में इंस्पेक्टर दिलीप कुमार साह को एकंगरसराय का अंचल निरीक्षक बनाया है. इनके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह को इस्लामपुर थानाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं पुलिस अवर निरीक्षक देवानंद शर्मा को हरनौत थानाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है. जितेन्द्र कुमार अस्थावां के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं, वहीं नरेन्द्र कुमार को करायपरशुराय थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार पुलिस मुख्यालय थाना अध्यक्षों की कार्यशैली पर लगातार नजर रख रहा है. बीते 10 जुलाई को बिहार के डीजीपी ने संजीव कुमार सिंघल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण का हवाला देते हुए बिहार के 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का ट्रांसफर कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- नीतीश के जनता दरबार में घुसा चोर! फरियादी महिला के गले से सोने का लॉकेट गायब
बताते चलें कि बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है. उदारहण के तौर पर आज ही एक तरफ औरंगाबाद में फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने करीब 48 लाख रूपये की लूट कर ली, वहीं राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक्सप्रेस बीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 11से 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस महकमा काफी सतर्क है. सूबे में लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन में रखने के लिए पुलिस अधिकारियों का लगातार तबादला किया जा रहा है.