नालन्दा: बिहार के नालंदा में एक बाइक (Accident In Bihar) पर सवार तीन नाबालिगों की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब तीनों लड़के घर का सामान लाने के लिए राजगीर जा रहे थे. इसी दौरान रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक पर कंट्रोल नहीं रख पाए और गड्ढे में जा गिरे. स्थानीय लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान ही तीनों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही घरवाले बदहवाश हो गए.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर सड़क हादसे का CCTV वीडियो आया सामने, रफ्तार ने ऐसे ली थी युवक की जान
कैसे हुई घटना- घटना नालन्दा जिले के राजगीर के पास की बताई जा रही है. एक बाइक पर तीन बच्चे घर का सामान लाने राजगीर की ओर जा रहे थे. नादानी की वजह से बच्चे तेजी से बाइक को ड्राइव कर रहे थे. बाइक ज्यादा स्पीड में होने के कारण बच्चे से नियंत्रित नहीं हो पाई.उसके बाद बाईक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. राजगीर गन पाउडर फैक्ट्री के पास गड्डे में गिरी हुई बाइक और बच्चों को देखकर आसपास के लोग भागकर आए. तीनों नाबालिगों को अस्पताल में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद दो ने बिहारशरीफ में इलाज के दौरान दम तोड़ा. एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच में भेज दिया. वहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- टायर फटने से बाइक से टकराई कार, एक ही परिवार के तीन की मौत
बताते चलें कि तीनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे. राजगीर थाना अंतर्गत रामहरिपिंड गांव से तीनों नाबालिग बाइक से राजगीर के लिए निकले थे. तीनों लोगों का नाम आदित्य, रंजन और रौशन कुमार बताया जाता है. पुलिस की मानें तो इस घटना का मुख्य कारण बाइक को सही तरीके से नहीं चलाने को बताई जा रही है. इसी लापरवाही के कारण तीनों बच्चों की जान गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. वही घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
नाबालिग चलाता है गाड़ी तो वाहन मालिक जिम्मेदार- परिजन नाबालिग बच्चों को बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने की अनुमति दे देते हैं लेकिन ये कानून गलत है, इनके द्वारा हुई दुर्घटना का जिम्मेदार वो व्यक्ति होगा जिसके नाम से वाहन है. फिर भी लोग बात को समझते नहीं है, नाबालिगों को बाइक दे देते हैं. ऐसे में दुर्घटना होते रहती है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP