नालंदा: जिले में 1 अक्टूबर को आपसी विवाद के चलते गोप ट्रांसपोर्ट के मालिक मिश्री गोप की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद घटना में शामिल अभियुक्तों में गिरियक प्रखंड प्रमुख शरण गोप समेत 7 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. वहीं, पुलिस की दबिश के कारण दीपावली के दिन शरण गोप ने आपने सहयोगी के साथ दीपनगर थानो में आत्मसमर्पण कर दिया.
थाना में किया आत्मसमर्पण
हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था. शेष गिरियक प्रखंड प्रमुख शरण गोप, कुणाल कुमार और सुजीत कुमार ने पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए थाना में आत्मसमर्पण कर दिया. गौरतलब है कि घटना के बाद गिरियक प्रखंड प्रमुख शरण गोप अपने दो साथी के साथ फरार चल रहा था.
4 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
वहीं, जब पुलिस ने इस मामले में कड़ा रुख इख्तियार करते हुए कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया, तब जाकर दीपावली के दिन प्रखंड प्रमुख समेत तीन लोगों ने दीपनगर थाना में आकर आत्मसमर्पण किया. अब तक इस मामले में कुल 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया कि फिलहाल पुलिस कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.