नालंदा: बिहार के नालंदा में शिक्षक के घर लाखों की चोरी (Lakhs stolen from teacher house in Nalanda) का मामला सामने आया है. शहरी इलाके में सर्दी की शुरुआत होते ही चोरों का आतंक शुरू हो चुका है. मामला सोहसराय थाना क्षेत्र बसार बिगहा मोहल्ला का है. जहां शिक्षक के दो मंजिला मकान का ताला तोड़ 4.5 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है. मकान मालिक ने कहा कि वो श्राद्धकर्म में शामिल होने थरथरी स्थित ससुराल गए थे. जिसका फायदा चोरों ने उठाया. सुबह में मोहल्ले वासियों की नजर टूटे ताले पर गई तो घटना का खुलासा हुआ. सूचना पाकर मैके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
पढ़ें-नालंदा: शिक्षक के घर से 15 लाख के गहने और नकदी की चोरी
4.5 लाख की संपत्ति पर किया हाथ साफ: पीड़ित ने बताया कि डेढ़ लाख नगदी, सोने-चांदी के जेवर, टीवी, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और जरूरी कागजात की चोरी हुई है. चोरी की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 4.5 लाख बताई जा रही है. पीड़ित दीपनगर के टांड़ापर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. दो मंजिला मकान के मुख्य गेट और सभी कमरे का ताला टूटा था. स्टोरवेल, बक्सा तोड़कर बदमाशों ने नगदी-जेवर और जरूरी कागजातों की चोरी कर ली. बदमाश ताला तोड़ घर में दाखिल हुए थे. चोर इतने शातिर थे कि पड़ोसियों को आहट तक सुनाई नहीं दी.
"श्राद्धकर्म में शामिल होने थरथरी स्थित ससुराल गए थे. इस दौरान डेढ़ लाख नगदी, सोने-चांदी के जेवर, टीवी, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और जरूरी कागजात की चोरी हुई है. चोरी की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 4.5 लाख बताई जा रही है."-पीड़ित शिक्षक
पुलिस पर लापरवाही का आरोप: घटना को लेकर मोहल्लेवासियों ने पुलिस पर गश्ती में लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि पास के खेत में नशेड़ी और जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस उनकी रोकटोक नहीं करती है. सुनसान इलाका होने के बाद भी रात में गश्ती करने में पुलिस नाकाम नजर आती है. वहीं, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर जांच के लिए गए थे. लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा. बदमाशों की पहचान के लिए इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है.
पढ़ें-शिक्षक के घर लाखों की चोरी, जेवरात और नकदी समेत लाखों के कीमती सामान ले उड़े चोर