नालंदाः कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. इस दौरान जिले में बिहारशरीफ के सभी मंदिरों में सुबह की पूजा पाठ के बाद ताला लगा दिया गया है. जिससे सामाजिक संपर्क कम हो और लोगों की ज्यादा भीड़ जमा न हो.
संपर्क में आने से फैलता है कोरोना
कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. लोगों की सामाजिक दूरी बनी रहने से इस वायरस को दूर भगाया जा सकता है. इसी उद्देश्य से मंदिरों में ताले लगा दिए गए हैं. जिससे लोग मंदिरों में न पहुंचे और एक दूसरे के बीच दूरी बनी रहे.
कोरोना को दूर भगाने के लिए जनता कर्फ्यू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना वायरस को भारत से दूर भगाने के लिए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है. जिसका असर नालंदा में देखने को मिल रहा है. इसके समर्थन नें सड़कों पर लोग नहीं दिख रहे हैं. इसके साथ हीं शहर की सभी दुकाने बंद हैं.