ETV Bharat / state

नालंदा: साढ़े 5 लाख की ठगी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार - nalanda crime news

हैदराबाद की रहने वाली डॉ किरण से गिरफ्तार युवक ने डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झासा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की थी. तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने उसे सोहसराय थाना इलाके के करुणाबाग मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया.

साइबर ठगी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:59 AM IST

नालंदा: जिले के सोहसराय थाना इलाके के करुणाबाग मोहल्ले से तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने ठगी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया. ये मामला हैदराबाद की महिला प्रोफेसर से साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी का है.

nalanda
तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बी के नंद यादव के साथ बिहार पुलिस

डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर की ठगी
गिरफ्तार साइबर ठग रोहित राज नालन्दा के बिहारशरीफ का रहने वाला है. तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बी के नंद यादव ने बताया कि हैदराबाद की रहने वाली डॉ किरण से उसने 5 लाख रुपये की ठगी की थी. उन्होंने कहा कि मई में रोहित ने जामताड़ा के साइबर ठग राम मंडल के साथ मिलकर डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर ठगी की.

साइबर ठगी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

एक चेन और एक लॉकेट बरामद
रोहित ने पैसों से साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात खरीद लिए. जिसमें से राम मंडल को उसने दो चेन और एक लॉकेट दे दिया. तेलंगाना पुलिस ने एक चेन और एक लॉकेट उसके पास से बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना ले गई.

नालंदा: जिले के सोहसराय थाना इलाके के करुणाबाग मोहल्ले से तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने ठगी मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया. ये मामला हैदराबाद की महिला प्रोफेसर से साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी का है.

nalanda
तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बी के नंद यादव के साथ बिहार पुलिस

डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर की ठगी
गिरफ्तार साइबर ठग रोहित राज नालन्दा के बिहारशरीफ का रहने वाला है. तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बी के नंद यादव ने बताया कि हैदराबाद की रहने वाली डॉ किरण से उसने 5 लाख रुपये की ठगी की थी. उन्होंने कहा कि मई में रोहित ने जामताड़ा के साइबर ठग राम मंडल के साथ मिलकर डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर ठगी की.

साइबर ठगी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

एक चेन और एक लॉकेट बरामद
रोहित ने पैसों से साढ़े 3 लाख रुपये के जेवरात खरीद लिए. जिसमें से राम मंडल को उसने दो चेन और एक लॉकेट दे दिया. तेलंगाना पुलिस ने एक चेन और एक लॉकेट उसके पास से बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना ले गई.

Intro:तेलंगाना पुलिस की साइबर सेल की टीम ने मंगलवार की देर रात हैदराबाद की महिला प्रोफेसर से साढ़े 5 लाख रुपए ठगी मामले में सोहसराय थाना इलाके के करुणाबाग मोहल्ले से एक साइबर ठग को जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है ।Body: गिरफ्तार साइबर ठग रोहित राज ठगी के रुपेश से जेवरात की खरीदारी की थी । तेलंगाना साइबर सेल के कॉन्स्टेबल बी के नंद यादव ने बताया कि हैदराबाद की रहने वाली डॉ किरण से मई में जामताड़ा के साइबर ठग राम मंडल और नालन्दा जिले के बिहारशरीफ का रहने वाले रोहित राज ने मिलकर डेबिट कार्ड ब्लॉक होने का झासा देकर उनके अकाउंट से साढे 5 लाख रुपए की ठगी कर लिया था । ठगी करने के बाद राम मंडल के कहने पर रोहित ने उस रुपए से पटना के तनिष्क से जेवरात की साढ़े 3 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की खरीदारी की थी । जिसमें से तीन चैन और 2 लॉकेट था। खरीदारी के बाद रोहित ने जामताड़ा जाकर राम मंडल को दो चैन और एक लॉकेट दे दिया । जबकि एक चैन और एक लॉकेट अपने पास रख लिया था । जिसे तेलंगाना पुलिस ने बरामद कर ली है । Conclusion:पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ तेलंगाना ले गयी।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.