ETV Bharat / state

नालंदा: पानी में डूबने से 16 वर्षीय किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं. ऐसे में आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.

nalanda
नालंदा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:01 PM IST

नालंदा(हरनौत): जिले के हरनौत थाना एरिया के छोटकी मुढ़ारी गांव के पास महुआ पर तालाब छठ घाट में हाथ पैर धोने गई किशोरी की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा बुधवार की सुबह हुआ. मृतका छोटकी मुढ़ारी गांव निवासी संजय चौहान की 16 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी बतायी जा रही है.

डूबने से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि चंचल घास गढ़ने के लिये खेत गई थी. घास गढ़ने के बाद वह तालाब में हाथ पैर धो रही थी और उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गई. हादसे की सूचना पाकर आस-पास के ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि शव को सदर अस्पातल में पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बता दें कि जिले में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिससे हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं और कई लोगों के घरों में पानी घुस आया है.

नालंदा(हरनौत): जिले के हरनौत थाना एरिया के छोटकी मुढ़ारी गांव के पास महुआ पर तालाब छठ घाट में हाथ पैर धोने गई किशोरी की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा बुधवार की सुबह हुआ. मृतका छोटकी मुढ़ारी गांव निवासी संजय चौहान की 16 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी बतायी जा रही है.

डूबने से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि चंचल घास गढ़ने के लिये खेत गई थी. घास गढ़ने के बाद वह तालाब में हाथ पैर धो रही थी और उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गहरे पानी में चली गई. हादसे की सूचना पाकर आस-पास के ग्रामीणों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, हरनौत थानाध्यक्ष चंद्रशेखर ने बताया कि शव को सदर अस्पातल में पोस्टमॉर्टम कराकर दाह संस्कार के लिये उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बता दें कि जिले में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिससे हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं और कई लोगों के घरों में पानी घुस आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.