नालंदा: जिले के रहुई थाना क्षेत्र के इकबालगंज गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झाड़ू नहीं लगाने पर शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई कर दी, घटना बुधवार सुबह की है. छात्र तैयार होकर घर से पढ़ने के लिए स्कूल पहुंचा. स्कूल के शिक्षक ने छात्र को परिसर में झाड़ू लगाने के लिए कहा, लेकिन छात्र किसी कारण से झाड़ू नहीं लगा पाया. जिससे शिक्षक ने गुस्से में आकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.
पहले भी शिक्षक ने की थी पिटाई
बताया जाता है कि शिक्षक छात्र की पहले भी पिटाई कर चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने छात्र को बुरी तरह पीट दिया, जिससे छात्र घायल हो गया. परिवार वालों ने घायल छात्र को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, उसके पिता ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी झाड़ू नहीं लगाने पर शिक्षक ने मासूम को पीटा था, लेकिन इस बार शिक्षक ने बच्चे को इतना पीटा कि उसे अस्पताल लाना पड़ा.
पिटाई से बन गए हैं निशान
माता-पिता का आरोप है कि अपने बच्चों को स्कूल पढ़ने के लिए भेजते हैं. अपने बच्चों को यह सोचकर स्कूल भेजते हैं कि शिक्षक उसकी देखभाल भी करेंगे. लेकिन शिक्षक ने छात्र ने इस कदर मारा है कि चेहरे पर उसकी पिटाई के निशान दिख रहे हैं. छात्र की गलती बस इतनी थी कि उसने स्कूल परिसर में झाड़ू नहीं लगाया.