ETV Bharat / state

Nalanda News: शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा था युवक, पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टर ने किया मृत घोषित - Bihar News

बिहार के नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि शराब पीने से युवक की मौत हुई है. युवक शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत
नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 2:33 PM IST

नालंदाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब बनाई और बेची जाती है. बिहार के जिलों से लगातार सड़क किनारे लुढ़के शराबियों की तस्वीर सामने आती रही है. ताजा मामला नालंदा का है, जहां नशे में बेहोश एक युवक की मौत (Youth Died In Nalanda) हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत शराब पीने से हुई है. युवक काफी समय से शराब का सेवन करता था. युवक की मौत के बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy : बेतिया में जहरीली शराब से मौत को पुलिस ने नकारा, परिजनों का आरोप- 'दारू पीकर गई जान'

नालंदा में नशे में धुत युवक की मौतः मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ला निवासी अरविंद चौधरी का पुत्र रंजीत चौधरी(35) के रूप में हुई है. अस्पताल लेकर पहुंची डायल 122 के पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ था. सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो शराब के नशे में बेहोश था. अस्पताल लाया गया, लेकिन युवक की मौत हो गई है.

"सूचना मिली थी कि तकिया पर राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास एक युवक नशे में पड़ा हुआ है. जब पहुंचे तो देखा युवक शराब के नशे में धुत है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. थाने को सूचना दी गई है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी." -इंद्रजीत कुमार, डायल 112

नालंदा में शराब से मौत का आरोपः सदर अस्पताल पहुंचे परिजन ने शराब से मौत का आरोप लगाया है. राजू कुमार ने बताया कि रंजीत काफी समय से शराब पीता था. उसने यह भी दावा किया है कि तकिया पर धड़ल्ले से शराब बनायी और बेची जाती है, लेकिन पुलिस इस ओर कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस के माध्यम से उसे जानकारी मिली कि रंजीत को अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से मदद की मांग की है.

"रंजीत काफी दिन से शराब पीता था. मंगलवार को सुबह 5 बजे घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा. बुधवार को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा था. काफी समय से शराब पीता था, जिस कारण मौत हो गई. सरकार पत्नी और बच्चों को मदद करे."- राजू कुमार, परिजन

सीएम के गांव से शराब बनाने का वीडियो वायरलः दूसरी ओर जिले में चुलाई शराब बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सीएम नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के सुलेमानचक गांव का है. सूत्रों की मानें तो इस गांव में 80 प्रतिशत लोग अभी भी चुलाई शराब बनाने का काम करते हैं. एक साल पहले इस गांव में एक दर्जन लोगों की मौत हो हुई थी.

नालंदाः बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब बनाई और बेची जाती है. बिहार के जिलों से लगातार सड़क किनारे लुढ़के शराबियों की तस्वीर सामने आती रही है. ताजा मामला नालंदा का है, जहां नशे में बेहोश एक युवक की मौत (Youth Died In Nalanda) हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत शराब पीने से हुई है. युवक काफी समय से शराब का सेवन करता था. युवक की मौत के बाद से पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy : बेतिया में जहरीली शराब से मौत को पुलिस ने नकारा, परिजनों का आरोप- 'दारू पीकर गई जान'

नालंदा में नशे में धुत युवक की मौतः मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ला निवासी अरविंद चौधरी का पुत्र रंजीत चौधरी(35) के रूप में हुई है. अस्पताल लेकर पहुंची डायल 122 के पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक सड़क किनारे पड़ा हुआ था. सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो शराब के नशे में बेहोश था. अस्पताल लाया गया, लेकिन युवक की मौत हो गई है.

"सूचना मिली थी कि तकिया पर राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास एक युवक नशे में पड़ा हुआ है. जब पहुंचे तो देखा युवक शराब के नशे में धुत है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. थाने को सूचना दी गई है. आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी." -इंद्रजीत कुमार, डायल 112

नालंदा में शराब से मौत का आरोपः सदर अस्पताल पहुंचे परिजन ने शराब से मौत का आरोप लगाया है. राजू कुमार ने बताया कि रंजीत काफी समय से शराब पीता था. उसने यह भी दावा किया है कि तकिया पर धड़ल्ले से शराब बनायी और बेची जाती है, लेकिन पुलिस इस ओर कार्रवाई नहीं करती है. पुलिस के माध्यम से उसे जानकारी मिली कि रंजीत को अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने सरकार से मदद की मांग की है.

"रंजीत काफी दिन से शराब पीता था. मंगलवार को सुबह 5 बजे घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा. बुधवार को सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में सड़क किनारे पड़ा था. काफी समय से शराब पीता था, जिस कारण मौत हो गई. सरकार पत्नी और बच्चों को मदद करे."- राजू कुमार, परिजन

सीएम के गांव से शराब बनाने का वीडियो वायरलः दूसरी ओर जिले में चुलाई शराब बनाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सीएम नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत के सुलेमानचक गांव का है. सूत्रों की मानें तो इस गांव में 80 प्रतिशत लोग अभी भी चुलाई शराब बनाने का काम करते हैं. एक साल पहले इस गांव में एक दर्जन लोगों की मौत हो हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.