ETV Bharat / state

नालंदा: युवती की लाश बरामद, शरीर पर जख्म के गहरे निशान - Bihar Sharif town hospital

नालंदा के एक गांव में एक युवती का शव बरामद हुआ है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है.

Jdjdj
Jdjx
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:13 PM IST

नालंदा: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती का शव गांव से कुछ दूरी पर सांसी नदी के समीप खेत में मिला है. युवती के शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं, जिससे यह पता चलता है कि उसके साथ मारपीट भी हुई है.

शौच के लिए बाहर निकली थी युवती

युवती के पिता पंजाब में रह कर काम करते हैं. घर में युवती अपनी मां, दादी और दो भाइयों के साथ रहती थी. घटना के संबंध में भाई ने बताया कि घर में शौचालय नहीं रहने के कारण बीती रात में शौच के लिए बाहर निकली थी और तब से ही लापता हो गई. हम लोगों को इसकी जानकारी सुबह 4:00 बजे मिली.

हम लोगों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली, जिसके बाद आज दोपहर उसकी लाश बरामद हुई. बता दें कि हत्या के पीछे के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से परिजन कतरा रहे हैं. ना तो उन्होंने किसी प्रकार के आपसी विवाद की चर्चा की ना ही किसी से दुश्मनी की बात कही.

मौत पर शंका जता रहे स्थानीय

लोगों का कहना है कि मामला कुछ भी हो लेकिन युवती के शरीर पर जख्म के निशान बता रहे हैं कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाने की पुलिस और डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों से हर बिंदु पर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

नालंदा: जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती का शव गांव से कुछ दूरी पर सांसी नदी के समीप खेत में मिला है. युवती के शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं, जिससे यह पता चलता है कि उसके साथ मारपीट भी हुई है.

शौच के लिए बाहर निकली थी युवती

युवती के पिता पंजाब में रह कर काम करते हैं. घर में युवती अपनी मां, दादी और दो भाइयों के साथ रहती थी. घटना के संबंध में भाई ने बताया कि घर में शौचालय नहीं रहने के कारण बीती रात में शौच के लिए बाहर निकली थी और तब से ही लापता हो गई. हम लोगों को इसकी जानकारी सुबह 4:00 बजे मिली.

हम लोगों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली, जिसके बाद आज दोपहर उसकी लाश बरामद हुई. बता दें कि हत्या के पीछे के कारणों के बारे में कुछ भी कहने से परिजन कतरा रहे हैं. ना तो उन्होंने किसी प्रकार के आपसी विवाद की चर्चा की ना ही किसी से दुश्मनी की बात कही.

मौत पर शंका जता रहे स्थानीय

लोगों का कहना है कि मामला कुछ भी हो लेकिन युवती के शरीर पर जख्म के निशान बता रहे हैं कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थाने की पुलिस और डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस परिजनों से हर बिंदु पर पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.