नालंदाः कोरोना संक्रमण के कारण जिले के एक अधिकारी का निधन हो गया. बिहारशरीफ के अनुमंडल अधिकारी संजय कुमार कोरोना संक्रमण के बाद लंबे समय तक इस बीमारी को मात देने के लिए जद्दोजहद करते रहे. अंततः उनकी हार हो गई. बीती रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. पटना के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें- बिहार में मिले कोरोना के 4 हजार 375 नए मामले, कुल 4,442 लोगों ने गंवाई जान
ड्यूटी के दौरान हो गए थे कोरोना संक्रमित
बताया जाता है कि अनुमंडलाधिकारी संजय कुमार कोरोना के दूसरी लहर के पीक वक्त पर सरकारी निर्देशों के बाद कर्तव्य पर लगे हुए थे. लोगों को निर्देशों का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे हुए थे. ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए. जिसके बाद उन्हें बिहार शरीफ के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. लेकिन यहां सुधार नहीं होने के बाद उन्हें पटना के जगदीश मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एम्स में कराया गया भर्ती
जगदीश मेमोरियल अस्पताल में लंबे दिनों तक इस अस्पताल में भी इलाज चलने के बाद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया. संक्रमण के दौरान उनके लंग्स में इंफेक्शन हो गया और उसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
भागलपुर के थे अनुमंडलाधिकारी
अनुमंडल अधिकारी के निधन के बाद कर्मियों में मातम छा गया. वे भागलपुर के रहने वाले थे. करीब एक साल पूर्व ही बिहारशरीफ अनुमंडलाधिकारी के रूप में पदस्थापित हुए थे. इसके पहले पूर्णिया में भूमि सुधार उप समाहर्ता के पद पर थे. मालूम हो कि इसके पहले नूरसराय के बीडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला एपीडिमियोलॉजिस्ट, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी कोरोना के इस दूसरे लहर में अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़ें - CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के लिए जारी किया ऑडियो संदेश
यह भी पढ़ें- संक्रमण का डबल अटैक: IGIMS में मिला जानलेवा बीमारी 'ब्लैक फंगस' का मरीज
यह भी पढ़ें- घबराएं नहीं, IGIMS में हो रहा ब्लैक फंगस का इलाज: अधीक्षक