नालंदा: शहरी इलाके में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है. सक्रिय बदमाश आए दिन मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं. ताजा घटना नगर थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा के पास की है, जहां बदमाशों ने सीआरपीएफ जवान उदय शंकर के घर ताला तोड़कर लाखों के संपत्ति की चोरी कर ली. बदमाश 50 हजार नकदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, जवान का परिवार होली में गांव गया था. जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. मंगलवार की सुबह पड़ोसियों की नजर टूटे ताले पर गई. तब चोरी का खुलासा हुआ. सूचना पाकर आई पुलिस जांच में जुट गई. बदमाश हथियार से लैस थे. पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा गिरफ्तार
पीड़ित जवान झारखंड के लोहरदगा में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. उनकी पत्नी अर्चना देवी ने बताया कि होली के पहले वह घर में ताला लगा, बच्चों के साथ पटना जिला के बाढ़ स्थित मायके चली गई थी. सुबह में पड़ोसियों ने फोन कर घर के ताला टूटे होने की सूचना दी. जिसके बाद वह लौट आई. बदमाशों ने कमरे का स्टोरवेल, बक्सा तोड़कर 50 हजार नकदी और सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली.