ETV Bharat / state

नालंदा: हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम, पलायन को हो रहे हैं मजबूर - Corona epidemic

हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को जिले में रोजगार नहीं मिल रहा है. इससे वो सब काफी परेशान हैं. मजदूरों को घर चलाने में काफी परेशानियां हो रही है. वहीं प्रदेश में काम नहीं मिलने और दूसरे राज्यों में कंपनियों के खुल जाने से रोजगार के लिए ये मजदूर पलायन कर सकते हैं.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:53 PM IST

नालंदा: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस अपने घर लौटे हैं. लेकिन इन मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. जिससे ये लोग काफी परेशान हैं.

घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें काम दिया जाएगा. वहीं हुनरमंद मजदूरों को उसके स्किल के अनुसार काम मिलेगा. लेकिन आरोप है कि जिले में किसी को भी काम नहीं मिल रहा है. रोजगार की तलाश में मजदूर भटक रहे हैं.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
काम नहीं मिलने से परेशान प्रवासी मजदूर

इन मजदूरों नहीं है कमाई का कोई साधन

बिहारशरीफ के चैनपुरा मोहल्ला में करीब 26 मजदूर केरल, दिल्ली, राजस्थान और दमन जैसे राज्यों से वापस लौटे हैं. कोई वेल्डिंग का काम करता था तो कोई चप्पल कंपनी में और कोई मजदूर कपड़ा कंपनी में काम करता था. इससे वो अपने और अपने घर परिवार का भरन-पोषण चलाता था. लेकिन अभी वापस घर आ जाने के कारण उसके पास कमाई का कोई स्रोत नहीं है.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
जिले में काम नहीं मिलने पर पलायन को मजबूर हो जाएंगे मजदूर

पलायन को मजबूर होंगे मजदूर
अनलॉक 1.0 में दूसरे राज्यों में कंपनियों में काम शुरू हो गया है. जिले के किसी-किसी मजदूरों को कंपनी से कॉल भी आने लगे हैं. अगर अपने जिले में इन लोगों को काम नहीं मिला तो ये लोग फिर से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

नालंदा: कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस अपने घर लौटे हैं. लेकिन इन मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है. जिससे ये लोग काफी परेशान हैं.

घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को आश्वासन दिया गया था कि उन्हें काम दिया जाएगा. वहीं हुनरमंद मजदूरों को उसके स्किल के अनुसार काम मिलेगा. लेकिन आरोप है कि जिले में किसी को भी काम नहीं मिल रहा है. रोजगार की तलाश में मजदूर भटक रहे हैं.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
काम नहीं मिलने से परेशान प्रवासी मजदूर

इन मजदूरों नहीं है कमाई का कोई साधन

बिहारशरीफ के चैनपुरा मोहल्ला में करीब 26 मजदूर केरल, दिल्ली, राजस्थान और दमन जैसे राज्यों से वापस लौटे हैं. कोई वेल्डिंग का काम करता था तो कोई चप्पल कंपनी में और कोई मजदूर कपड़ा कंपनी में काम करता था. इससे वो अपने और अपने घर परिवार का भरन-पोषण चलाता था. लेकिन अभी वापस घर आ जाने के कारण उसके पास कमाई का कोई स्रोत नहीं है.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
जिले में काम नहीं मिलने पर पलायन को मजबूर हो जाएंगे मजदूर

पलायन को मजबूर होंगे मजदूर
अनलॉक 1.0 में दूसरे राज्यों में कंपनियों में काम शुरू हो गया है. जिले के किसी-किसी मजदूरों को कंपनी से कॉल भी आने लगे हैं. अगर अपने जिले में इन लोगों को काम नहीं मिला तो ये लोग फिर से पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे.

skilled migrant laborers are not getting employment in nalanda
हुनरमंद प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.